*Breaking jashpur:-जंगल के रास्ते कत्लखाने ले जा रहे 15 गौवंश को पुलिस ने…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:-जंगल के रास्ते कत्लखाने ले जा रहे 15 गौवंश को पुलिस ने…- भारत संपर्क

जशपुरनगर:-पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

आज प्रातः में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोरा चौकी क्षेत्र के ग्राम कुजरी जंगल होते हुए झारखंड की ओर कुछ व्यक्ति मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते तेज गति से तस्करी करते हुए ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया गया, टीम द्वारा कुजरी जंगल में जाकर दबिश देकर घेराबंदी किया गया एवं 15 नग मवेशियों को जप्त किया गया, पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्करी कर रहे व्यक्ति जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। पुलिस द्वारा अज्ञात तस्करों से जप्त कुल 15 नग मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है एवं पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. जय सिंह मिर्रे, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, प्र.आर. 443 प्रीतम टोप्पो, आर. 146 प्रदीप किण्डो, आर. 410 जगजीवन, आर. 459 रविंद्र पैंकरा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाकिस्तान के मैच में उतरेंगी ये 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स – भारत संपर्क| भारत 1600 सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और इसमें अग्र समाज की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लें DU का नया नियम| 359 रुपए का ये डिवाइस करेगा सर्दियों के लिए पानी गर्म, जल्दी करें स्टॉक है सीमित – भारत संपर्क| Bahraich Wolf Died: बहराइच में लंगड़े ‘आदमखोर’ का अंत, बकरी का शिकार करने आ… – भारत संपर्क