*breaking jashpur:- बीईओ पर वेतन भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर…- भारत संपर्क

जशपुर/बगीचा। पहाड़ी कोरवा वर्ग के 18 सहायक शिक्षकों और भृत्यों का वेतन रोकने और भुगतान के लिए रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाते बगीचा बीईओ पर लगे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज कल्याण समिति ने मामले में सरगुजा संभाग के कमिशनर से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ पहाड़ी कोरवा कल्याण समिति के अध्यक्ष जोगी राम कोरवा ने 18 शिक्षकों की सूची सौंपी है, जिन्हें वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी कोरवा शिक्षकों से बीएमओ एमआर यादव वेतन के
बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। दरअसल विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा के शिक्षित युवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 2023 में जिला प्रशासन ने सीधी भर्ती के तहत सहायक शिक्षक और भूत्य के पद पर नियुक्त किया था। आरोप है कि बगीचा विकासखंड के बीईओ मनीराम यादव ने ब्लाक में 18 सहायक शिक्षक और भृत्य का वेतन रोक दिया है। इन्हें एक से छह माह तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समिति ने बीईओ एमआर यादव पर रोके गए वेतन का भुगतान करने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
विकासखंड के बीईओ मनीराम यादव ने ब्लाक में 18 सहायक शिक्षक और भृत्य का वेतन रोक दिया है। इन्हें एक से छह माह तक का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। समिति ने बीईओ एमआर यादव पर रोके गए वेतन का भुगतान करने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
*पहले भी शिक्षकों ने की थी शिकायत*
करीब तीन साल पहले कलेक्टर जनदर्शन में भी बीईओ मनी राम यादव के खिलाफ शिक्षकों ने शिकायत की थी। उस वक्त शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि बीईओ निरीक्षण का खामियां निकालते हैं और नोटिस जारी कर कार्रवाई का डर दिखाकर पैसे की मांग करते हैं। उस वक्त एक रिटायर शिक्षक ने भी शिकायत की थी, उसके पेंशन की राशि में से बीईओ द्वारा लाखों रुपए की डिमांड की जा रही है। रुपए नहीं मिलने से पेंशन प्रकरण नहीं बनाया जा रहा है।
*जल्द करा दिया जाएगा रुके वेतन का भुगतान*
• पहाड़ी कोरवा सहायक शिक्षकों और भूत्य के वेतन भुगतान की शिकायत नहीं मिली है। शीघ्र ही उनके वेतन का भुगतान कराया जायेगा।
*- पीके भटनागर, जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर*
*आरोप पूरी तरह से निराधार*
• मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। एक दो कर्मचारी को छोड़ कर सभी का वेतन भुगतान हो चुका है। जिनका वेतन रोका गया है, उन्होंने ड्यूटी नहीं की है।
– *एमआर यादव, बीईओ बगीचा*