*Breking jashpur:-झारखंड से शराब तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के…- भारत संपर्क

0
*Breking jashpur:-झारखंड से शराब तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-विगत दिवस दिनांक 03.07.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को विश्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को वैगनआर कार क्र. सी.जी. 04 एच.ए. 8871 में भरकर तस्करी करते हुये खपाने के उद्देष्य से झारखंड तरफ से जशपुर की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं शराब जप्ती कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार आरा चैकी क्षेत्र के गिरमा नाला के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीर के बतायेनुसार झारखंड तरफ से जशपुर की ओर जाने वाली कार क्र. सी.जी. 04 एच.ए. 8871 आता दिखा, जिसके चालक एवं सामने सीट में बैठे व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोककर उनका नाम पूछा गया, वे दोनों अपना नाम राकेश कुमार सिन्हा एवं दूसरा व्यक्ति दिलीप कुमार रौतिया बताया एवं मौके का वीडियोग्राफी भी किया गया। उक्त दोनों से शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष कार की तलाशी लिया गया, तलाशी दौरान कार की डिक्की में 05 पेटी अंग्रेजी शराब 9 पी.एम. 120 नग 45 लीटर कुल कीमती 18,000 रू. का झारखंड प्रांत का मोनो स्टीकर लगा पाया गया। दोनों अभियुक्तों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से उन दोनों को अभिरक्षा में लिया गया एवं अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अंग्रेजी शराब को खपाने के उद्देष्य से तस्करी कर लाना बताये। प्रकरण में पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर अभियुक्तगण 1-राकेश कुमार सिन्हा उम्र 25 साल निवासी लोधमा कुनकुरी एवं 2-दिलीप राम रौतिया उम्र 26 साल निवासी जोकारी थाना कुनकुरी को दिनांक 03.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शराब जप्ती कार्यवाही में एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, उ.नि. समरेन्द्र सिंह, आर. 02 बेलसाजर, आर. 732 शरद कुमार भगत, आर. 450 कुलरंजन एक्का, म.आर. 08 जयादेवी पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि राकेश कुमार सिन्हा एवं दिलीप राम रौतिया को 45 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, वे दोनों जशपुर में शराब को खपाने के उद्देष्य से दूसरे राज्य से शराब तस्करी कर ला रहे थे, शराब तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना देवें, उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क