ब्रेकिंग न्यूज़….भाजपा के कद्दावर नेता ननकी ने जिस अधिकारी…- भारत संपर्क
ब्रेकिंग न्यूज़….भाजपा के कद्दावर नेता ननकी ने जिस अधिकारी पर लगाया चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने का आरोप उसे जिला पंचायत सीईओ का दे दिया प्रभार, शासन और प्रशासन में मुख्यमंत्री के पत्र का भी नहीं पड़ा कोई प्रभाव
कोरबा। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ननकी राम कंवर ने जिस अधिकारी पर चुनाव हारने का आरोप लगाया था, उन्हें ही प्रभारी जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। ननकी राम के पत्र को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखते हुए दूरस्थ अंचल क्षेत्र में स्थानांतरण करने को कहा था, लेकिन शासन और प्रशासन में मुख्यमंत्री के पत्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ा, उल्टे अधिकारी को जिला पंचायत सीईओ का महत्वपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ के प्रभार को लेकर सुश्री जूली तिर्की सुर्खियों में है। जिले में सीनियर अधिकारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सीनियर अधिकारियों को सीईओ का प्रभार क्यों नहीं मिला? छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पिछले दिनों कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा (आईएएस) का तबादला कलेक्टर बीजापुर कर दिया गया है। उनके रिक्त स्थान पर किसी की पदस्थापना शासन ने नहीं की है। इधर व्यवस्था के तहत कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला सीईओ के अवकाश में जाने के फलस्वरूप एक आदेश जारी कर 4 से 11 अगस्त 2024 तक के लिए जिला पंचायत में पदस्थ उप संचालक सुश्री जूली तिर्की को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रशासनिक प्रभार अस्थायी तौर पर सौंपा है। वे अपना वर्तमान दायित्व भी निभाती रहेंगी। इसे लेकर ननकी राम कंवर के एक आरोप की याद ताजा हो गई, जिसमें उन्होंने रामपुर विधानसभा में हार को लेकर जूली तिर्की को जिम्मेदार ठहराया था। गत 22 जून 2024 को ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र क्रमांक 1182/रामपुर/2024 में लिखा था कि जूली तिर्की सहायक संचालक वर्तमान में जिला पंचायत कोरबा में उप संचालक के पद पर कार्यरत है, जिनके विरुद्ध मेरे द्वारा पूर्व सरकार में भी शिकायत किया गया था, किन्तु पूर्व सरकार द्वारा व अधिकारीयों की मेहरबानी से आज भी इसी पद पर बनी हुई है, जबकि इनके कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जाँच अभी भी चल रही है, किन्तु इनके द्वारा जाँच को प्रभावित किया जा सकता है। इसके आलावा पंचायत सचिवों के स्थानान्तरण में पैसे के लेन-देन में भी इनकी संलिप्तता थी। सुश्री तिर्की द्वारा वनांचल क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन कराने में विशेष समुदाय का सहयोग किया जाता है। ननकी ने लिखा था कि मेरे द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग में इन्हें हटाने हेतु पत्र लिखा गया था, किन्तु इन्हें आज दिनांक तक नहीं हटाया गया है, जबकि मेरे चुनाव में इनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। इसके लिए सुश्री तिर्की को यहाँ से हटाया जाना अतिआवश्यक है। ननकी के इस पत्र को लेकर डॉ. सुभाष सिंह राज विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री ने 28 जून 2024 को प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को पत्र (क्रमांक 2500724009851/ मुमंनि/2024) (विषय सुश्री जुली तिर्की, उप संचालक, पंचायत, जिला पंचायत कोरबा को दुरस्थ अंचल क्षेत्र में स्थानान्तरण करने बावत) प्रेषित किया, जिसमें लिखा गया कि विषयान्तर्गत ननकी राम कंवर द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र क्रमांक 338 दिनांक 12.03.2024 मूलतः संलग्न कर आपकी ओर प्रेषित है। अतः निर्देशानुसार उक्त पत्र पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाकर कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को एवं पूर्व विधायक ननकी राम कंवर को भी अवगत कराने का कष्ट करें। वही इसके बाद भी कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा ने क्रमांक/ज़ि.पं./स्था./2024-25/226/
कोरबा, दिनांक 02/8/2024 के माध्यम से आदेश जारी किया है कि संबित मिश्रा (भा.प्र.से.-2018) वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के अवकाश में जाने के फलस्वरूप सुश्री जुली तिर्की, उपसंचालक पंचायत कोरबा को दिनांक 04.08.2024 से 11.08.2024 तक की अवधि हेतु अस्थायी रूप से वर्तमान दायित्वों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा का प्रशासनिक प्रभार सौंपा जाता है।
इस तरह साय सरकार में भाजपा के कद्दावर नेता की ही सुनवाई नहीं है। जिस अधिकारी को हटाने की मांग की गई थी उसे जिला पंचायत सीईओ का प्रभार देना कहीं ना कहीं पूर्व गृहमंत्री की उपेक्षा है।
The post ब्रेकिंग न्यूज़….भाजपा के कद्दावर नेता ननकी ने जिस अधिकारी पर लगाया चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचाने का आरोप उसे जिला पंचायत सीईओ का दे दिया प्रभार, शासन और प्रशासन में मुख्यमंत्री के पत्र का भी नहीं पड़ा कोई प्रभाव appeared first on Dabang News.