*breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नन्हेंसर के सचिव राजेंद्र यादव पर लगे गंभीर आरोपों ने अब नया मोड़ ले लिया है। दरअसल, पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के एक युवक ने सचिव पर उसकी पत्नी के फेसबुक मैसेंजर से अश्लील फोटो, वीडियो भेजने और लंबे समय से अश्लील चैट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर को शिकायत सौंपी थी। शिकायत की प्रति कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को भी भेजी गई थी।
हालांकि इस मामले में युवक की पत्नी ने ही अपने पति के आरोपों को झूठा करार दिया है। महिला का कहना है कि उसे मोबाइल चलाना तक नहीं आता, जबकि उसका पति ही उसके नाम से फेसबुक अकाउंट चलाता है। महिला ने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि उसका पति पहले भी उसे प्रताड़ित कर चुका है। इसके साथ ही सचिव के साथ जो अश्लील फोटो वायरल हुआ है, वह एडिटेड है और उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में सचिव, युवक और महिला तीनों ने पुलिस को आवेदन दिया है। अब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ।