पितनी नदी पर नहीं बना पुल, ग्रामीणों ने की निर्माण की मांग,…- भारत संपर्क

0

पितनी नदी पर नहीं बना पुल, ग्रामीणों ने की निर्माण की मांग, बारिश से बढ़ा जल स्तर, उफनती नदी पार करने की है मजबूरी

कोरबा। गर्मी में सूख गई क्षेत्र की पितनी नदी का मानसून की बारिश के बाद जलस्तर बढ़ गया है। इससे पानी का बहाव भी तेज हो गया है। नदी पर पुल नहीं बनने से ग्रामीणों की आवाजाही नहीं हो पाएगी। नदी पर 45 मीटर लंबा पुल बनाने की जरूरत है, इस कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से यह पुल नहीं बन पाएगा। नदी के दोनों छोर पर सड़क निर्माण के लिए बेस तैयार करने के बाद पीएमजीएसवाई ने हाथ खींच लिया है। अब पीडब्ल्यूडी ही नदी पर पुल बना पाएगी। पुल बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है। पाली ब्लॉक के उतरदा व धौराभांठा के बीच पितनी नदी बहती है। उतरदा में हाई स्कूल, धान खरीदी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, मिनी बैंक, छात्रावास व बस से गंतव्य स्थल जाते हैं। धौराभांठा के अलावा रामपुर, भेलवाडोंगरी, चोढ़ा व अंधरीकछार के ग्रामीणों को पितनी नदी पर पुल नहीं बनने से परेशान होना पड़ेगा। सबसे अधिक परेशानी मरीजों व छात्रों को होगी, जो उतरदा के हाई स्कूल में पढ़ाई करते हैं या फिर इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ेगा। तीन साल पहले शिक्षक राकेश टंडन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया था और पितनी नदी पर पुल निर्माण की मांग की थी लेकिन पुल का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। इसकी पहल जरूर हुई थी। नदी पर 45 मीटर लंबा पुल बनाने की जरूरत होने पर पीएमजीएसवाई की पुल बनाने की योजना से ही बाहर हो गई है। नदी पर पुल नहीं बनने से उतरदा के ग्रामीणों को पाली ब्लॉक मुख्यालय तो धौराभांठा समेत आसपास के गांवों के लोगों को सिरली, रेकी, हरदीबाजार, नेवसा होते हुए उतरदा जाना पड़ेगा, जिसकी दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। नदी पारकर आवाजाही करने पर उतरदा महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क