भाई ने भी ज्वाइन कर लिया IndiGo एयरलाइंस, तो एयर होस्टेस बहन ने फ्लाइट के अंदर यूं…


दिल को छू गया भाई-बहन का ये वीडियो (फोटो: Instagram/capri.hostie)
भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है, जिसमें प्यार भी होता है और नोंकझोंक भी खूब होती है. आपने देखा होगा कि भाई-बहन कैसे छोटी-छोटी बातों पर ही लड़ बैठते हैं, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में उनका गुस्सा शांत भी हो जाता है और फिर से एक दूसरे से बातें करने लगते हैं. वैसे आमतौर पर तो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि भाई-बहन एक ही कंपनी में, एक ही जगह पर नौकरी करें, पर आजकल एक ऐसा ही मामला काफी चर्चा में है, जिसने लोगों को इमोशनल भी कर दिया है.
दरअसल, इंडिगो की एक एयर-होस्टेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते का प्यार देखने को मिलता है. इस वीडियो में इंडिगो की फ्लाइट अटेंडेंट रिया राजेश देवकर और उनके भाई हर्ष देवकर को दिखाया गया है, जिन्हें हाल ही में एयरलाइंस की टेक्निकल टीम में नौकरी पर रखा गया है. रिया के लिए ये बहुत ही गर्व का पल था. इसलिए उन्होंने भाई को सरप्राइज देने का सोचा. उन्होंने विमान में घुसते ही भाई को गले लगाकर उसका जोरदार स्वागत किया और गिफ्ट भी दिया.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रिया ने कैसे भाई के लिए सरप्राइज प्लान किया था. उन्होंने बताया है कि हर्ष इंडिगो में एसोसिएट टेक्नीशियन के तौर पर शामिल हुए हैं. उन्हें आप एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ की वर्दी में देख सकते हैं. इस खूबसूरत वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर capri.hostie नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.9 मिलियन यानी 49 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि ढाई लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इसे ‘बेस्ट मोमेंट’ करार दिया है तो किसी का कहना है कि ऐसे मौके हर किसी के जीवन में नहीं आते. इसी तरह कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि आप दोनों को किसी की नजर ना लगे.