साला ही निकला हत्यारा, होम गार्ड के पति की हत्या की सुलझी…- भारत संपर्क

0

साला ही निकला हत्यारा, होम गार्ड के पति की हत्या की सुलझी गुत्थी

कोरबा। होमगार्ड के पति के हत्यारे को सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला होम गार्ड के भाई ने ही की थी। बहन का सुहाग उजाडऩे वाले भाई को पकड़ते हुए पुलिस ने त्वरित रूप से हत्या की सुलझा ली है। बताया जाता है कि बीती रात 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। मृतक के साले यानी होमगार्ड की महिला सिपाही सुकृति सिंह कंवर के भाई चंद्रभान उर्फ दादू कंवर पिता मंगल सिंह उम्र 36 वर्ष को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो इस हत्या का राज खुल गया ।पता चला है कि जीजा साला एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच नशा चढ़ जाने के कारण दोनों के मध्य विवाद शुरू हो गया। साले ने क्रोध में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने जीजा शिवप्रसाद पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिस समय यह घटना घटी महिला सिपाही ड्यूटी पर थी और उनका बेटा गरबा खेलने गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Charanjit Ahuja: संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क| किंग कोबरा के साथ खिलवाड़, फिर देखिए सांप ने क्या किया; दिल दहला देगा VIDEO| लखनऊ: नवोदय के पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक महासमागम, हजारों की भीड़ में गूंजी…| India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क| *बगीचा क्रिकेट समिति का हुआ निर्वाचन, समिति के गठन के बाद बगीचा विकासखंड…- भारत संपर्क