BTSC Hostel Manager vacancy 2025: बीटीएससी ने निकाली हॉस्टल मैनेजर की भर्ती,…


हॉस्टल मैनेजर के पदों पर भर्ती Image Credit source: Freepik
सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने हॉस्टल मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 है. समय सीमा के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
कितने पदों के लिए भर्ती?
यह भर्ती प्रक्रिया कुल 91 पदों के लिए होगी, जिनमें 37 पद सामान्य (अनारक्षित), 9 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 14 पद अनुसूचित जाति (SC), 1 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 16 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC), 11 पद पिछड़ा वर्ग (OBC) और 3 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
क्या है योग्यता?
बीएससी (आतिथ्य और होटल प्रशासन) में पास होना या फिर ग्रेजुएट की डिग्री के साथ होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पास होना चाहिए.
आयु की सीमा कितनी?
- इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी.
- उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी.
अधिकतम आयु सीमा कितनी?
- अनारक्षित वर्ग (पुरुष) 37 वर्ष
- अनारक्षित महिला 40 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) 42 वर्ष
आवेदन के लिए फीस कितनी?
सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क केवल 100 (एक सौ) रुपये निर्धारित किया गया है.
उम्मीदवारों के लिए क्या सलाह?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आवोदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई भर्ती योग्यता और शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यानपूर्वक जांच लें. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ेंअमिताभ नेDUके इस काॅलेज से की है पढ़ाई, जानें कैसे मिलता है एडमिशन