Budget Friendly Handicraft Market : दिल्ली की बजट-फ्रेंडली हैंडीक्राफ्ट मार्केट,…

0
Budget Friendly Handicraft Market : दिल्ली की बजट-फ्रेंडली हैंडीक्राफ्ट मार्केट,…
Budget Friendly Handicraft Market : दिल्ली की बजट-फ्रेंडली हैंडीक्राफ्ट मार्केट, यहां मिलेंगी एक से एक एंटिक चीजें

सस्ती हैंडीक्राफ्ट मार्केटImage Credit source: Social Media

Budget Friendly Handicraft Market : त्योहारों का सीजन आते ही लोग कपड़े, ज्वेलरी के साथ ही घर को भी सजाने और नया लुक देने में जुट जाते हैं. होम डेकोर आइटम के लिए ऑनलाइन तो आपको कई चीजें मिल जाएंगी. लेकिन ऑफलाइन भी कई ऐसी मार्केट है, जहां से आप हैंडीक्राफ्ट की बेहतरीन चीजें खरीद सकती हैं वो भी कम दाम में. दिवाली हो या फिर कोई शादी-पार्टी. घर में अगर आपको एक से बढ़कर एक एंटीक चीजें चाहिए तो दिल्ली आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली -एनसीआर की कुछ ऐसी सस्ती मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप हैंडीक्राफ्ट की बेहतरीन चीजें खरीद कर अपने घर को एक नया लुक और टच दे सकते हैं. सबसे खास बात ये इन चीजों को खरीदने में आपको अपनी जेब भी ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: बच्चों को बनाकर खिलाएं ये इम्यूनिटी बूस्टर टेस्टी चीजें, बदलते मौसम में रहेंगे हेल्दी

दिल्ली हाट INA

राजधानी दिल्ली के दिल्ली हाट में आपको हैंडीक्राफ्ट की तमाम चीजें देखने को मिल जाएंगी. यहां आपको देशभर से आर्टिस्ट आते हैं और अपनी कला का प्रेजेंट करते हैं. यहां टेराकोटा की मूर्तियां, मधुबनी पेंटिंग, बांस की कलाकृतियां और मेटल के लैपवर्क देखने को मिलते हैं. यहां आपको महंगी सी महंगी और कम दामों पर चीजें मिल जाएंगी. यहां पहुंचने लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली हाट आईएनए है.

Delhi Haat Ina

जनपथ मार्केट

कनॉट प्लेस के पास स्थित जनपथ मार्केट भी अपने हैंडीक्राफ्ट चीजों के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आपको बोहेमियन, गुजराती और तिब्बतियन आर्ट देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा ब्रास आइटम, होम डेकोर और कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक के तमाम ऑप्शन देख सकते हैं. सबसे खास बात आप यहां मोलभाव भी कर सकते हैं. सस्ती होम डेकोर आइटम के लिए ये मार्केत काफी बढ़िया है.

Janpath

पहाड़गंज मैन बाजार

पहाड़गंज मैन बाजार भी हैंडीक्राफ्ट चीजों के लिए एक अच्छी मार्केट है. यहां आपको सबसे सस्ते दामों पर हैंडीक्राफ्ट के समान मिल जाएंगे. पुराने ट्रंक, लालटेन, लैंप और तमाम होम डेकोर आइटम के लिए ये मार्केट काफी पसंद की जाती है.

बंजारा मार्केट गुड़गांव

गुड़गांव की बंजारा मार्केट अपने एंटीक हैंडीक्राफ्ट सामान के लिए जानी जाती है. यहां आपको होम डेकोर से लेकर क्रॉकरी तक सब कुछ मिलेगा. सबसे खास बात यहां आप आराम से मोल भाव कर सकते हैं और कम से कम पैसे में समान खरीद सकते हैं. अपने घर लीविंग रूम से लेकर किचन तक को आप यहां के सामानों से एक नया लुक दे सकती हैं.

Banjara Market

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट सिर्फ अपने सस्ते कपड़ों के लिए नहीं बल्कि एंटीक हैंडीक्राफ्ट चीजों के लिए भी जानी जाती है. यहां आपको फेयरी लाइट्स, अट्रैक्टिव मिरर और लड़की के वास मिल जाएंगे. बार्गेनिंग करके आप इन आइटम्स के दाम कम भी करवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहाड़ी कोरवा जनजातियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नए द्वा – भारत संपर्क न्यूज़ …| नकली पनीर खाने से शरीर में क्या होता है? ऐसे करें पहचान| PKL 2025: बंगाल वॉरियर्स ने टाईब्रेकर में तेलुगू टाइटंस को हराया, पुनेरी पल… – भारत संपर्क| रूस की तेल कंपनियों पर ब्रिटेन का प्रतिबंध, भारत-चीन की कंपनी पर भी लगाया रोक – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: मालती की एक गलती से घर में मचा घमासान… नेहल के कपड़ों पर हुआ… – भारत संपर्क