बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान- भारत संपर्क

0
बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान- भारत संपर्क




बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान – S Bharat News























डॉ सुषमा पंड्या का सम्मान बुलेट क्वीन का ताज पहना कर किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय की महिला अधिवक्ता संघ के द्वारा डॉ सुषमा पंड्या  के लेह लद्दाख यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर सम्मान किया गया एवं “बुलेट क्वीन ” के नाम से नवाजा गया । ताज पहनाते हुए अधिवक्ता संघ की महिलाओं में अत्यंत खुशी की लहर थी कि उनके बीच की महिला जो कि बिलासपुर की बेटी है “द वर्ल्ड हाईएस्ट मोटरेबल पास ” तक पहुंच कर अपना नाम इंटरनेशनल रिकॉर्ड में दर्ज करने में सफल हुई है ।डॉ सुषमा पंड्या 1 जुलाई 2024 को बिलासपुर से स्वयं बाइक बुलेट क्लासिक 350 चलाकर लेह लद्दाख की यात्रा पर निकली थी ।साथ ही उनका उद्देश्य था “सशक्त नारी सशक्त भारत” और इसीलिए महिला अधिवक्ता संघ की सशक्त महिलाएं डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान करते हुए उनको “बुलेट क्वीन” का ताज पहनाया एवं बधाई दी। महिला अधिवक्ताओं में श्रीमती शम्पा सराफ, स्नेहलता जायसवाल, राधा रजक,के.विजय लक्ष्मी,दिव्या जायसवाल, राखी केसरवानी, कविता आर्या, मीनाक्षी राठौर उपस्थित थी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार के विकास के लिए 40.89 करोड़ के 13 का…- भारत संपर्क| November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …