कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर सरपंच पति ग्रामीणों को लगा…- भारत संपर्क

ग्रामीणों के भोलेपन और शिक्षित ना होने का फायदा उठाकर सरपंच पति कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर ठगी कर रहा था। जनपद पंचायत मस्तूरी सीईओ जे आर भगत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि सरपंच का पति अशोक केवट कियोस्क संचालक साबित केवट के साथ मिली भगत कर हितग्राहियों से 20-20 हजार रुपए की निकासी पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हें मात्र ₹15,000 दे रहा था। इन लोगों ने 13 हितग्राहियों से इसी तरह 65,000 रु की धोखाधड़ी की और आपस में बंदर बांट कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में आरोपो को सही पाया और कियोस्क संचालक साबित केवट निवासी सोन पचपेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसके सहयोगी सरपंच पति अशोक केवट की पुलिस तलाश कर रही है।
error: Content is protected !!