कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर सरपंच पति ग्रामीणों को लगा…- भारत संपर्क

0
कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर सरपंच पति ग्रामीणों को लगा…- भारत संपर्क




कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर सरपंच पति ग्रामीणों को लगा रहा था चूना, 13 हितग्राहियों से 65 हजार की ठगी के आरोप में सरपंच पति की पुलिस कर रही तलाश – S Bharat News























ग्रामीणों के भोलेपन और शिक्षित ना होने का फायदा उठाकर सरपंच पति कियोस्क संचालक के साथ मिली भगत कर ठगी कर रहा था। जनपद पंचायत मस्तूरी सीईओ जे आर भगत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें ग्राम पंचायत सोन के ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि सरपंच का पति अशोक केवट कियोस्क संचालक साबित केवट के साथ मिली भगत कर हितग्राहियों से 20-20 हजार रुपए की निकासी पर हस्ताक्षर करवा कर उन्हें मात्र ₹15,000 दे रहा था। इन लोगों ने 13 हितग्राहियों से इसी तरह 65,000 रु की धोखाधड़ी की और आपस में बंदर बांट कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में आरोपो को सही पाया और कियोस्क संचालक साबित केवट निवासी सोन पचपेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसके सहयोगी सरपंच पति अशोक केवट की पुलिस तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क| Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क