अपनी बातों में उलझा कर दो शातिर ठगों ने महिला के जेवर उतरवा…- भारत संपर्क

ठगों ने पुराना पैंतरा इस्तेमाल करते हुए महिला के जेवर उतारवा लिए। तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस चौक में रहने वाली 52 वर्षीय रूपा चावड़ा बुधवार सुबह पास ही के शिव मंदिर में पूजा कर घर लौट रही थी। सुबह 8:00 बजे जब वह शारदा मेडिकल स्टोर के पास पहुंची तो अज्ञात युवक ने उसे रोका और खुद को ज्योतिषी बता कर उनके परिवार के बारे में भविष्यवाणी करने लगा। इसी दौरान उसका साथी दूसरा युवक भी आया और दोनों ने ही महिला को बातों में उलझा लिया और फिर उनके गले में पहने मंगलसूत्र, टॉप्स और अंगूठी को उतरवा कर पूजा के लोटे में डालकर उन्हें 51 कदम आगे चलने के लिए कहा गया। उन्हें डराया गया कि ऐसा न करने पर अनिष्ट हो सकता है। 51 कदम आगे बढ़कर जब महिला पलटी पर देखा कि दोनों ही ठग गायब है । घर पहुंच कर उन्होंने अपने पति योगेश चावड़ा और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने तोरवा थाने में ठगी की शिकायत की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से ठगों को तलाश रही है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब धार्मिक प्रवृत्ति की महिलाओं को भविष्यवाणी और अनहोनी का डर दिखाकर हिप्नोटाइज करते हुए ठगो ने उनके जेवर लूट लिए हो, बावजूद इसके महिलाएं बार-बार इनका शिकार बन रही है।

error: Content is protected !!