कैंपर वाहन की चोरी, महज घंटे भर में पकड़ा गया आरोप- भारत संपर्क
कैंपर वाहन की चोरी, महज घंटे भर में पकड़ा गया आरोपी
कोरबा। पुलिस ने कैंपर चोरी के मामले में आरोपी को महज घण्टे भर में पकड़ा है। जयपाल सिंह पिता बाबूराम राजपूत निवासी कृष्णा नगर थाना दीपका के द्वारा चौकी सीएसईबी मे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 18 मार्च वह महिंद्रा कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 8613 मे दीपका से कोरबा आया हुआ था। इस दौरान शाम करीब 05.30 बजे अपने वाहन को आईटीआई रोड बुधवारी में सड़क किनारे खड़ी कर गाड़ी का कागजात लेने श्याम केवट के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस आफिस गया हुआ था, जो सायं करीब 06.00 बजे आफिस से बाहर निकल कर देखा तो इसका कैंपर वाहन नहीं था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सूरज भारद्वाज, विकास भारद्वाज के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के महज 1 घंटे के भीतर ही प्रार्थी के चोरी गई वाहन को क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद किया गया।पूर्व में भी उक्त विधि से संघर्षरत बालक द्वारा बुधवारी बाजार स्थित रामू फर्नीचर के पास से एक पीकप वाहन को चोरी कर लिया गया था। जिसके कृत्यों में सुधार लाने हेतु किशोर न्याय बोर्ड कोरबा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।