नगर की सडक़ों पर आवारा मवेशियों का कब्जा- भारत संपर्क
नगर की सडक़ों पर आवारा मवेशियों का कब्जा
कोरबा। निगम के अभियान के बाद भी नगर की सडक़ों पर आवारा मवेशियों का कब्जा हो गया है। नगर के मुख्य चौक-चौराहे पर बड़ी संख्या में आवारा मवेशी सडक़ों पर झुंड बनाकर बैठे नजर आते हैं। नगर में आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए नगर निगम के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। सडक़ पर बैठे मवेशी रोजाना दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सडक़ों में बैठे मवेशियों के कारण छोटे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। सडक़ों पर रोजाना बड़ी संख्या में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। रात के अंधेरे में बैठे मवेशी राहगीरों को दिखाई नही पड़ते और राहगीर मवेशियों से टकराकर घायल हो जाते हैं। सडक़ पर बैठे आवारा मवेशियों को सडक़ो से हटाने के लिए नगर पंचायत के पास कोई प्लान नहीं है। रोजाना शाम के समय नगर निगम के कर्मचारी सडक़ों से मवेशियों को हटाने का प्रयास करते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद मवेशी पुन: सडक़ पर डेरा जमा लेते हैं। मवेशियों को हटाने के लिए नगर निगम को ठोस प्लान बनाकर पालन करने की आवश्यकता है जिससे मवेशियों के कारण हो रही हादसों पर रोक लगे।