Valentine Week: वेलेंटाइल वीक पर कैरी करें बॉस लेडी लुक, पर्सनालिटी पर दिखेगा…
Valentines Week Outfits: वेलेंटाइन वीक आने वाला है. ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ डेट पर जाने की सोच रही हैं तो रश्मिका मंदाना के बॉस लेडी लुक्स को कैरी कर सकती हैं. इसमें आपका लुक डिफरेंट लगने के साथ-साथ ग्लैमरस भी दिखेगा.
रश्मिका मंदाना का पैंटसूट लुक बेहद शानदार लग रहा है. एक्ट्रेस ने डीप पैंटसूट कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने फुल स्लीव ओवरसाइज ब्लेजर कैरी किया है. कर्ली हेयर के साथ सटल मेकअप लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
थ्री पीस पैंटसूट लुक में रश्मिका मंदाना बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. स्काई ब्लू कलर के पैंटसूट में रश्मिका किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस रोजी मेकअप और विंग्ड आई लाइनर कैरी किया है.
वेलेंटाइन वीक पर रश्मिका की आइवरी स्कर्ट सेट भी शानदार आउटफिट च्वाइस हो सकती है. उनका कैजुअल लुक काफी डिफरेंट नजर आ रहा है. इस लुक के साथ गोल्डन एक्सेसरीज कैरी कर सकते हैं.
ऑफ शोल्डर शिमरी ब्राउन ड्रेस में रश्मिका का लुक बेहद शानदार लग रहा है. उनकी ड्रेस में किसी तरह का प्रिंट नहीं है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ जीरो एक्सेसरी लुक कैरी किया है.