गुरुग्राम में ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, यू ट्यूबर को… – भारत संपर्क

0
गुरुग्राम में ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, यू ट्यूबर को… – भारत संपर्क
गुरुग्राम में 'बिग बॉस ओटीटी' विनर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज, यू-ट्यूबर को दी थी जान से मारने की धमकी

एल्विश यादव

यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लड़के के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं

एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, यू्ट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने एल्विश पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उनका ये भी कहना है कि वो अकेले थे और एल्विश बहुत सारे लोगों के साथ आए थे.

एल्विश के खिलाफ किया था पोस्ट

ये भी पढ़ें

दरअसल, हाल ही में सागर ने एल्विश के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उसके बाद उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए एल्विश ने कहा था कि ‘भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं.’ बाद में सागर ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसके अनुसार एल्विश यादव ने उन्हें गुरुग्राम बुलाया था.

मारपीट का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ फैल गया. उसके बाद एल्विश का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना लगा और अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

सागर ठाकुर यूट्यूब पर हैं पॉपुलर

सागर ठाकुर, जिन्होंने एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, वो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. उनके 1 करोड़ 66 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वो मैक्सटर्न के नाम से फेमस हैं. बहरहाल, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब मारपीट करने को लेकर एल्विश चर्चा में आए हों. बल्कि फरवरी के महीने भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक लड़के को थप्पड़ जड़ते दिखे थे. वो वीडियो जयपुर का बताया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क| Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर हजारों रुपये बचाने का मौका, इस दिन… – भारत संपर्क| श्वेता तिवारी से 3 साल छोटी हैं ‘सैयारा’ के डायरेक्टर की वाइफ, फिल्मी कहानी की… – भारत संपर्क| सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क