हिरण के शव को पेट्रोल डालकर जलाया, रेंजर सहित तीन को कारण…- भारत संपर्क

0
हिरण के शव को पेट्रोल डालकर जलाया, रेंजर सहित तीन को कारण…- भारत संपर्क






बिलासपुर। बेलगहना खोंगसरा क्षेत्र में हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और वन विभाग द्वारा गाइडलाइंस के उल्लंघन पर दाह संस्कार किए जाने के मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन मंडलाधिकारी (SDO) द्वारा रेंजर देवसिंह मरावी सहित दो वन रक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सभी से 5 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

घटना 26 जुलाई की सुबह की है जब खोंगसरा क्षेत्र में एक मृत हिरण का शव मिला था। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन अमले ने बिना किसी जांच या पोस्टमार्टम के सीधे शव को जलाने की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के चलते शव को वापस वन विभाग के कार्यालय लाया गया।

इसके बाद 27 जुलाई को रेंजर देवसिंह मरावी की मौजूदगी में वन विभाग कार्यालय परिसर में खुले में हिरण का पोस्टमार्टम किया गया और नियमों को ताक पर रखते हुए पेट्रोल डालकर शव को जला दिया गया। जबकि नियमानुसार वन्यप्राणी के शव का अंतिम संस्कार लकड़ी और चूने से जमीन में दफनाकर किया जाना चाहिए।

वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने इसे शिकार की आशंका को छिपाने का प्रयास बताया है। विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। नियमों के उल्लंघन और लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है।


Post Views: 3



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हरभजन सिंह ने पूछा- ये किसका बेटा है? आग की तरह फैली Photo – भारत संपर्क| कनाडा में भारतीय मूल के युवक पर हत्या का आरोप, 27 वर्षीय महिला मिली मृत, फरार आरोपी… – भारत संपर्क