ग्रामीण बच्चों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, भेंट किये उपहार- भारत संपर्क

0
ग्रामीण बच्चों के बीच पहुंचकर मनाई दिवाली, भेंट किये उपहार- भारत संपर्क

बिलासपुर, दीपावली के पावन पर्व पर बच्चों के चेहरों पर खुशियों की चमक और मुस्कान लाने के उद्देश्य से विश्वाधारम जन कल्याण सेवा समिति, बिलासपुर ने ग्राम उच्चभट्टी के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समिति ने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को दीपावली की खुशियों का अनूठा उपहार प्रदान किया। बच्चों में उत्साह और आनंद के इस अवसर पर दिए, लाई, बताशा, मिठाई, और फटाकों का वितरण किया गया, जिससे पूरा वातावरण खुशियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। ये छोटे-छोटे उपहार केवल सामग्री नहीं थे, बल्कि बच्चों के जीवन में प्रेम, अपनत्व और समाज का भाव जागृत करने का एक छोटा प्रयास थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को त्योहारों की महत्ता और परंपराओं से अवगत कराते हुए उन्हें समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण सिखाना था।

संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने अपने संबोधन में कहा, “दीपावली सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि एक अवसर है, एक-दूसरे के जीवन में रोशनी और खुशियां भरने का। आज इन बच्चों की मुस्कान हमारे प्रयास का सबसे बड़ा पुरस्कार है और यह हमें आगे भी समाजसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करती है। हमारे छोटे-छोटे प्रयास, समाज में प्रेम और अपनत्व के दीप जलाते हैं।”

इस कार्यक्रम की संयोजिका रंजीता साहू ने बताया कि बच्चों की खुशियों में भागीदार बनकर उन्हें अपार संतोष और गर्व महसूस हो रहा है। “दीपावली की असली खुशी तब है जब हमारी छोटी सी कोशिश किसी के जीवन में रंग भर दे,” उन्होंने कहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले सन्नी ठारवानी, कुंदन दीवान, शैलेन्द्र श्रीवास, प्रेम साहू, मनीष, अन्नू, अनुराग तिवारी, और विद्यालय परिवार के प्राचार्य सूरित राम यादव का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की शिक्षिकाओं, गरिमा, पायल और ऋतु साहू की सहभागिता ने बच्चों के साथ त्योहार की खुशियों को साझा करने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त, गांव के सरपंच नारायण साहू, कमल किशोर साहू, कान्हा, और संतोष ने भी कार्यक्रम में सहयोग देकर इसे सफलता की ओर अग्रसर किया। कुल 337 बच्चों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और दीपावली के इस पर्व पर उनके चेहरों पर चमक और उल्लास देखने योग्य था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क| अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बड़े विवि भारत में खोलेंगे कैंपस,…