CG-अब खुलेगा शिवा साहू के रातोंरात करोड़पति बनने का राज- भारत संपर्क

0
CG-अब खुलेगा शिवा साहू के रातोंरात करोड़पति बनने का राज- भारत संपर्क

सारंगढ़। रातोंरात करोड़पति बनने वाले छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ निवासी शिवा साहू पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सारंगढ़ पुलिस दल-बल के साथ शिवा साहू के गांव पहुंचकर उसके पिता और दोस्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिता के नाम से खरीदी गई करोड़ों रुपये की महंगी बाइक व लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी शिवा साहू फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जानिए कौन है करोड़पति शिवा साहू

सारंगढ़ जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के रायकोना का रहने वाला है शिवा साहू। शिवा के पिता टीकाराम साहू खेती किसानी के साथ साथ गांव में ही बढ़ई का काम करते थे, बेटे के करोड़पति बनने से पहले उनका परिवार साधारण लोगों की तरह ही जीवन जीता था, लेकिन जब से बेटा करोड़पति बना तब से परिवार के लोगों का रहन सहन बदल गया। बेटे के करोड़पति बनने के बाद पिता ने भी खेती किसानी और बढ़ई का काम छोड़कर बेटे के कामों में हाथ बटाना शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि बेटे ने करोड़ों रुपए की महंगी बाइक और मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कार खरीदी है। साथ ही उसके पास कई ट्रेक्टर और जेसीबी भी है। साधारण परिवार का शिवा कुछ ही महीनों में करोड़पति कैसे बना ये हर कोई जानना चाहता है। शिवा के करोड़पति बनने के सम्बंध में गांव के ग्रामीण भी कुछ नहीं बताते है। शिवा ने रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में करोड़ों के मकान और प्लाट खरीदकर रखा है।

सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल

पिछले दिनों रायकोना गांव और शिवा साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शिवा और उसके पास रखी करोड़ों की बाइक व कार को दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि इस गांव के हर घर में लोगों के पास महंगी महंगी गाड़ी है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर ही शिवा के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की।

बताया जाता है कि शिवा गांव के लोगों का पैसा डबल करने के नाम से उनसे रकम लेता था और उन्हें 30 फीसदी ब्याज के साथ डबल कर पैसे वापस करता था। शिवा की चमक-दमक को देखकर रायकोना के लोग उस पर जान छिड़कते हैं। वह इलाके के लिए रोल मॉडल बन गया। अब सभी के मन में यह सवाल है कि एक साधारण लड़का अचानक कैसे अरबपति बन गया। उसकी करतूतों का खुलासा थाने में आई एक शिकायत के बाद हुआ है।

करोड़ों की धोखाधड़ी

शिवा पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का केस सारंगढ़ पुलिस ने दर्ज किया है। पिछले दिनों पुलिस ने शिवा को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची थी। शिवा जैसे ही थाने पहुंचा उसके समर्थन में रायकोना गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला, बुजुर्ग और युवाओं ने थाने का घेराव कर दिया। काफी प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिवा को छोड़ दिया था। उसके बाद से शिवा अचानक लापता हो गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।

शिवा के गांव में होने की सूचना पर छापेमारी

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शिवा होली मनाने गांव पहुंचा है। जिले की पुलिस दल-बल के साथ गांव में छापेमारी की। इस दौरान शिवा पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला। पुलिस ने शिवा के पिता और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर थाने लाई है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही शिवा को गिरफ्तार कर इतनी संपत्ति उसके पास कहां से आई है? और वो करता क्या है? इसका खुलासा जल्द ही करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…