Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क

0
Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क
Chaleya 2.0 Version: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान वाले गाने की वाइब

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला गाना

Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने द ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू काफी बड़े इवेंट के साथ हुआ, लोग भी इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब इस वेब सीरीज का पहला गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल बदली सी हवा है, इस गाने को फेमस कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. गाने को तो लोग काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग इसे शाहरुख खान की फिल्म के गाने से जोड़ रहे हैं.

अरिजीत सिंह और अमीरा गिल की आवाज में ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का गाना फिलहाल में नया ट्रेंड बन गया है. लेकिन, लोगों को ये गाना सुनकर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का गाना (Chaleya) ‘चलेया’ की वाइब आ रही है. हालांकि, दोनों ही गानों को अनिरुद्ध रविचंदर ने ही कंपोज किया है. गाने को रिलीज हुई 3 घंटे हो गए हैं और इतने ही देर में इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही लोगों का इस गाने के लिए रिएक्शन भी काफी पॉजिटिव आ रहा है.

चलेया 2.0 वर्जन

लेकिन, कुछ लोग गाने पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि बदली सी हवा, मैं तां चलेया तेरी ओर जैसा ही महसूस होता है. वहीं दूसरे यूजर ने इस गाने पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा वही बीट्स, कोरियोग्राफी और टेम्पो भी, चालेया 2.0 वर्जन. एक और यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि चलेया वाले गाने के 2-3 धुन ऊपर नीचे करके ये गाना बन गया. हालांकि, कंपेरिजन के साथ ही लोग इस गाने को पसंद भी कर रहे हैं.

कब होगी रिलीज?

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के रिलीज की बात करें, तो ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है. इस सीरीज में लक्ष्य, और साहेर बंबा लीड रोल में हैं, वहीं इनके अलावा सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह और राघव जुयाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वेब सीरीज में खास ये है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फेमस फिल्ममेकर करण जौहर, रणवीर सिंह और सलमान खान कैमियो रोल में दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क