Charanjit Ahuja: संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क


चरणजीत आहूजा का निधन
Charanjit Ahuja Passed Away: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. संगीत सम्राट चरणजीत आहूजा का निधन हो गया है. वो 74 साल के थे. रविवार को उन्होंने मोहाली में अपने घर में अंतिम सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वो कैंसर से पीड़ित थे. चंडीगढ़ के PGI में उनका इलाज भी चल रहा था. उनके निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शोक जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, “संगीत सम्राट उस्ताद चरणजीत आहूजा साहब का चले जाना संगीत इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है. उनके द्वारा बनाई गई धुनें हमेशा पंजाबियों के दिलों पर राज करती रहेंगी. उनके परिवार और चाहने वालों के साथ दिल से संवेदना. परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.”
खबर में अपडेट जारी है…