Check Name in Voter List: घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम – भारत संपर्क

0
Check Name in Voter List: घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम – भारत संपर्क
Check Name in Voter List: घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम

Name In Voter ListImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

How to Check Name in Voter List: चुनाव आयोग ने बिहार में कुछ समय पहले ही मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया है, नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव की संभावना है. चुनाव आयोग ने लगभग एक महीने तक मतदाताओं के रिवीजन के बाद ड्राफ्ट जारी किया है लेकिन इस मामले में विपक्षी दल का कहना है प्रक्रिया जल्दबाजी में हुई है. कई मतदाताओं ने जानकारी गलत होने की बात कही है, इसके बाद अब बहुत से लोग Voter List में इस बात को चेक करना चाहते हैं कि उनका नाम, तस्वीर और बाकी जरूरी डिटेल्स सही हैं भी या नहीं?

Voter List में नाम चेक करने के लिए जरूरी है ये नंबर

वोटर लिस्ट में अगर नाम और बाकी जरूरी डिटेल्स को चेक करना चाहते हैं तो आपके पास पहले कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए, जैसे कि Voter ID Card पर लिखा EPIC Number होना चाहिए. डिटेल्स चेक करने के लिए आपको इस नंबर के अलावा नाम, डेट ऑफ बर्थ, उम्र, Assembly Constituency और जिले की जानकारी भी दर्ज करनी होगी, आप तीन तरीकों से डिटेल्स को वेरिफाई कर सकते हैं. आइए एक-एक कर आपको तीनों ही तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं.

ये हैं तीन तरीके

सबसे पहले electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं, जैसे ही वेबसाइट खुलेगी आपको वोटर लिस्ट में डिटेल्स चेक करने के लिए तीन विकल्प दिखेंगे. पहला Search by EPIC, दूसरा Search by Details और तीसरा Search by Mobile.

पहला ऑप्शन

अगर आप सर्च बाय EPIC विकल्प को चुनते हैं तो आपको सबसे पहले भाषा चुननी होगी, इसके बाद EPIC नंबर और राज्य चुनना होगा. इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा.

Search By Epic Number Option

(फोटो-

दूसरा ऑप्शन

सर्च बाय डिटेल विकल्प को चुनते हैं तो पहले आपको राज्य और भाषा को चुनना होगा. इसके बाद नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिला चुनना होगा. सभी जरूरी डिटेल्स को भरने के बाद कैप्चा डालकर सर्च करें.

Search By Details Option

(फोटो-

तीसरा ऑप्शन

अगर आप सर्च बाय मोबाइल विकल्प को चुनते हैं तो पहले राज्य, फिर भाषा को चुनने के बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. यहां आपको वो नंबर डालना है जो वोटर आईडी के साथ लिंक है, इसके बाद कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें, आपके नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर सर्च करें.

Search By Mobile Option

(फोटो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क