Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज… छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव… – भारत संपर्क

0
Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज… छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव… – भारत संपर्क
Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज... छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पवन सिंह रह गए पीछे

छठ गाने का बड़ा रिकॉर्ड खेसारी के नाम

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की 25 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि हर किसी की जुबां पर पॉपुलर भोजपुरी गाने होते हैं. जो छठ को और भी स्पेशल बना देते हैं. ऐसे कई भोजपुरी गाने हैं, जिनके बिना यह महापर्व अधूरा है. यह स्पेशल छठ पूजा के लिए ही बनाए गए गाने हैं. यूं तो कई पॉपुलर गाने आपने सुने भी होंगे और उनका नाम भी जानते होंगे. पर छठ महापर्व के लिए आपके दोनों फेवरेट भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव शानदार गाने गा चुके हैं. लेकिन इस मामले में खेसारी लाल यादव का एक रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका. यहां तक कि पवन सिंह के छठ के लिए गाने गानों का भी खूब क्रेज देखने को मिला है. पर वो भी खेसारी से पीछे रह गए.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उनके एक गाने पर कई करोड़ व्यूज होते हैं. जबकि दूसरी ओर खेसारी लाल यादव और उनका फैन बेस है. दोनों ही एक्टर्स के बीच 36 का आंकड़ा है, जिनकी एक दूसरे से बिल्कुल नहीं बनती. यूं तो खेसारी और पवन सिंह की लड़ाई सुलझ चुकी है, पर जब भी मौका मिलता है एक दूसरे पर बोलने का, तो मौके पर चौका जरूर मार देते हैं. दोनों के पॉपुलर छठ गानों में किसे ज्यादा व्यूज मिले हैं? जानिए.

पवन सिंह का ये छठ सॉन्ग छाया

यूं तो छठ महापर्व पर कई गाने सुनने को मिलते हैं. पर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का यह ऐसा गाना है, जो रिलीज होने के तीन साल बाद भी धूम मचा रहा है. यहां बात उनके सुपरहिट गाने- ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ की हो रही है. इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 2022 में रिलीज किया गया था. जो सबसे ज्यादा बजने वाले छठ गानों में से एक है. रिलीज होते ही इस गाने को काफी प्यार मिला था. इस गाने के लीरिक्स विनय ने लिखे हैं. जबकि, पवन सिंह की बुलंद आवाज गाने में सुनने को मिलती है. 2 साल में इस गाने को 135 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यानी 13 करोड़ लोगों ने गाने को प्यार दिया है.

खेसारी लाल यादव निकले आगे

खेसारी लाल यादव का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला छठ सॉन्ग है- छठ घाटे चली. 4 साल पहले आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया था. अबतक गाने को 153 मिलियन लोग यानी 15 करोड़ भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जो पवन सिंह के गाने मोस्ट पॉपुलर छठ सॉन्ग से काफी ज्यादा है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे थे, जबकि खेसारी लाल यादव की ही आवाज है. हर साल यह गाना भी छठ महापर्व पर सुनने को मिलता है. जिसे हमेशा से काफी प्यार मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 मिनट में ₹850 करोड़ की चोरी, पेरिस के लूव्र म्यूजियम केस में 2 गिरफ्तार – भारत संपर्क| कमजोर पड़ी ‘जंगल की रानी’, जेब्रा ने यूं दिखाया दम और बचा ली जान; VIDEO कर देगा हैरान| Chhath Puja 2025: 150 मिलियन व्यूज… छठ पूजा का वो गाना, जिससे खेसारी लाल यादव… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पर्यटन के अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उभर रहा है जशपुर – भारत संपर्क न्यूज़ …| बीवी हो जाए प्रेग्नेंट, पति ने करवाया झाड़-फूंक… नहीं हुआ कोई असर तो ओझा … – भारत संपर्क