छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने मनाया आजादी का पर्व- भारत संपर्क
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ ने मनाया आजादी का पर्व
कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन,पारेषण एवं वितरण इकाई कोरबा द्वारा संघ कार्यालय कोरबा पूर्व में मुख्य अतिथि के के मिश्रा, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र सिंह, बुधराम खूंटे द्वारा भारत माता की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता एवं वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का उद्बोधन हुआ। मुख्य अतिथि श्री मिश्रा एवं श्री गुप्ता ने सभी को अपने विचारों से अभिभूत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश मंत्री एवं सचिव यशवन्त राठौर ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठित होकर कार्य करने हेतु जागरूक किया। उत्पादन पूर्व के अध्यक्ष श्याम सुंदर खूंटे के उद्बोधन पश्चात आभार प्रदर्शन वितरण इकाई के अध्यक्ष सलिल शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य शोभा राम साहू, डी सी राठौर, जी पी राजवाड़े उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, बसंत पटेल,हरिश राठौर, छत्रपाल सिंह, संजय दिव्य, संदीप राठौर सचिव, शुभम् श्रीवास,तिहारू दास , विजय पाटले, संतोष दास, गीत राम, तथा बच्चे धैर्य आकांक्षा सिंह, सेजल और मातृ शक्ति स्वरूपा महिलाएं उपस्थित रहीं।