छत्तीसगढ़: हिडमा का इलाका, 2 साल पहले 22 हुए थे शहीद… अब फिर उसी जगह नक्स…


2021 में बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए थे.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में CRPF और छत्तीसगढ़ DRG के तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. वहीं 15 जवान घायल हो गए. हमला कोबरा-STF-DRG जवानों पर किया गया. वहीं जो जवान घायल हुए हैं, उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए राजधानी रायपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह पहली बार नहीं है, जब नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया हो. साल 2021 के अप्रैल महीने में भी बीजापुर के टेकलगुड़ा में नक्सली हमला हुआ था.
2021 में हुए इस नक्सली हमले में CRPF कोबरा बटालियन के 22 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे. जवानों पर ये हमला खुंखार नक्सली हिडमा के इलाके में किया गया था. इस हमले की जांच NIA द्वारा की गई थी, जिसकी रिपोर्ट साल 2022 में सामने आई थी. NIA ने अपनी चार्जशीट में आरोपियों की कुल संख्या 46 बताई थी.
NIA की चार्जशीट में क्या आया सामने?
यह हमला 3 अप्रैल 2021 को हुआ था. NIA ने अपनी जांच में पाया था कि टेकलगुड़ा में हुए मुठभेड़ में तकरीबन 300 से 400 नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था. हमला तब हुआ था, जब जवानों की टुकड़ियां सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थीं. नक्सलियों ने हमले के लिए भारी संख्या में बंदूकों के अलावा बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल किया था. नक्सलियों ने घंटों तक मशीन गन से गोलियां बरसाई थीं. हमले के अलावा नक्सलियों ने DRG, CRPF और कोबरा कमांडो के हथियार भी लूट लिए थे.
ये भी पढ़ें
कोबरा कमांडो का किया था अपहरण
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में नक्सलियों ने कोबरा कमांडो का अपहरण भी कर लिया था. हालांकि, पांच दिनों बाद बातचीत करके कमांडो को रिहा करा लिया गया था. NIA की चार्जशीट के अनुसार, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (DKSZC) हिडमा और सुजाता जैसे खूंखार नक्सलियों ने इस हमले की योजना बनाई थी.
जवाबी कार्रवाई में मारे गए थे 4 नक्सली
मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. सुरक्षाबलों की टुकड़ियों ने भी चार नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं पांच को घायल कर दिया था. इस घटना के बाद नक्सलियों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने मारे गए नक्लियों की शव यात्रा निकाली थी. अपनी रिपोर्ट में NIA ने सभी नक्सलियों के नाम भी जारी किए थे. मालूम चला कि छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ नक्सली तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के भी थे. इनमें से कुछ के ऊपर लाखों का इनाम घोषित था.
कई नक्सलियों के नाम आए थे सामने
जिन नक्लियों के नाम घोषित किए गए थे, उसमें रघु रेड्डी तेलंगाना, पवन हेमला छत्तीसगढ़, जोगा मांडवी छत्तीसगढ़, सितू मड़कम छत्तीसगढ़, सुजाता तेलंगाना, कट्टम सुदर्शन तेलंगाना जैसे कई और नाम सामने आए थे. वहीं 2021 के बाद फिर से इसी स्थान पर हमला हुआ है. हालांकि, सुरक्षकर्मी अभी भी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 15 जवान घायल हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद; 15 घायल
(इनपुट- सुनील कश्यप/जगदलपुर)