छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की मीडिया से चर्चा, खामी…- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की मीडिया से चर्चा, खामी तो नहीं पर विभागों को अच्छा करने की जरूरत: निषाद

कोरबा। बेहतर कोरबा व छत्तीसगढ़ बनाने के लिए जिले की दक्षता को बढ़ाना सुनिश्चित करना होगा। जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी समीक्षा बैठक ली गई। केंद्र और राज्य की योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन कर समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में विभागों की कोई खामी तो नहीं कहेंगे हां लेकिन बेहतर कार्य करने की जरूरत है। पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, लेकिन सरकार का एक मापदंड बना हुआ है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। श्री निषाद ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन की दिशा में सतत आगे बढ़ रही है। योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के हम सभी संवाहक के रूप में कार्य करते है। इसके लिए हम सभी को लक्ष्यपूर्ति के लिए योजना बनाकर मेहनत करना है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में वंचित रह रहे पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश बैठक में दिए गए हैं। उन्होंने तकनीकी कारणों या त्रुटिवश लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रभावी प्रयास करने की बात कही। श्री निषाद ने वर्तनीगत त्रुटि के कारण जाति प्रमाणपत्र से वंचित ऐसे पात्र लोगों के परेशानी का निराकरण कर जाति प्रमाण पत्र बनाने प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए कहा।साथ ही अन्य पिछड़े वर्ग के क्रिमीलेयर निर्धारण के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशो का पूर्ण जानकारी रखकर लोगों को लाभ पहुचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बाहर राज्य के पिछड़ा वर्ग से वास्ता रखने वाले लोगों को लेकर भी उन्होंने बात कही। श्री निषाद ने पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पट्टा, आवास निर्माण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। योजना से वर्ग के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने गम्भीरता से कार्य करने कहा गया है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Thalapathy Vijay: फिल्मी दुनिया से राजनीति तक, हर दिल पर राज करते हैं थलपति… – भारत संपर्क| अबू धाबी BAPS मंदिर में सुल्तान अहमद बिन सुलायेम, भव्यता देख बोले- अद्भुत अनुभव – भारत संपर्क| *संगम चौक में मां दुर्गा पूजन की तैयारी अंतिम चरण में, इस साल यहां क्या…- भारत संपर्क| पटवारी विनोद चार माह से लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी…- भारत संपर्क| जिला पंचायत की सामान्य सभा 29 सितम्बर को होगी बैठक- भारत संपर्क