छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी, यहां चेक करें …
छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. Image Credit source: PTI
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जारी टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 3 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी. बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
कक्षा 10वीं और कक्षा 12 की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त होंगी. विशेष रूप से परीक्षा अवधि के दौरान सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश की स्थिति में परीक्षाएं मूल रूप से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेंगी. बोर्ड परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए छात्र राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – 12वीं मैथ्स में मिलेंगे पूरे नंबर, बस अपनाएं ये टिप्स
बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. हाईस्कूल की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक और इंटर की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.
कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल?
- सीजी एसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए CGSOS Board Exam 2023 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब टाइम टेबल चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
पिछले वर्ष सीजीएसओएस कक्षा 10 की परीक्षा में 65,557 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 35,364 लड़के और 30,193 लड़कियां शामिल थीं. इनमें 62,051 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 37,471 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 34,161 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं में 9,653 प्रथम श्रेणी, 15,180 द्वितीय श्रेणी और 11,801 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए थे और कुल पास प्रतिशत 65.46 फीसदी दर्ज किया गया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 67.72 फीसदीन और लड़कों का 63.56 प्रतिशत रहा.