भुट्टो राज के पुत्र के निधन पर छत्तीसगढ़ टेंट लाइट ओनर्स…- भारत संपर्क
 
                बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टेंट लाइट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य भुट्टो राज के बड़े पुत्र मिर्जा फरदीन के निधन पर आज छत्तीसगढ़ टेंट लाइट ओनर्स एसोसिएशन ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया। कुंदन पैलेस में आयोजित शोक सभा में सभी व्यापारी बंधुओ ने मिर्जा फरदीन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। शोकसभा में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टेंट लाइट ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स अमरजीत सिंह दुआ, संगठन के अशोक गंगवानी, सुभाष, विनोद हरि रामानी, कमल जैन ,सौरभ बकल, विक्की रावलानी, इंद्रजीत सिंह गुरदीप सिंह आजमानी, अभिषेक अग्रवाल, महेश हरियाणवी, शंभू मिश्रा,सागर टेंट हाउस, सुशांत दुबे, रिंकू सिंगरौल, कालिका टेंट,जिया टेंट हाउस, सागर टेंट ,यादव लाइट, के अलावा शहर के सभी टेंट लाइट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में हमारे संगठन के सभी सदस्य भूटटो राज के परिवार के साथ खड़े हुए हैं। ज्ञात हो बहुत ही कम उम्र में मिर्जा फरदीन की अचानक तीन दिन पहले मृत्यु हो गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।


 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        