छत्तीसगढ़ की बेटी ने व्यतनाम पहुंचकर जीता मिस क्यून…- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ की बेटी ने व्यतनाम पहुंचकर जीता मिस क्यून कॉनटिनेटल इंटरनेशल 2024 का खिताब, बढ़ाया देश का गौरव, कठिनाईयों से भरी जिंदगी में हर परिरिथति का समाना करके किया अपने सपनों को सकार

कोरबा। मैं माही सांवरिया छत्तीसगढ़ की कोरबा नगर की एक प्रेरणादेयक युवती हूँ। मेरी यात्रा कठिनाईयों से भारी रही हैं, ‘लेकिन मैनें हर परिरिथति का समाना करके अपने सपनों को सकार किया हैं। मैं माही सांवरिया मेरा जन्म एक साघारण परिवार में हुआ था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैंने बचपन से ही कई कठिनाईयों का समाना किया हैं। मेरी पढ़ाई भी कुछ खास नहीं रही घरकी आर्थिक स्थिति के कारण ैं 12वी के बाद आगे नही पढ़ पाई, लेकिन मैने कभी भी अपने सपनों को छोडने का सोचा नहीं। घर की जिम्मेदारियों ने मुझे नौकरी करने पर मजबूर किया, और मैने इस दौरान कई काम किये। मैं माही सांवरिया मेरे करियर मॉडिलिंग से शुरू हुआ। मैं कई शो किये, लेकिन शुरूआत मे मैँने पर्याप्त कपड़े और पैसे नहीं मिले इसके बौजूद, मैनें हिम्मत नहीं हारी। पहले फैशन शो में भाग लेने के बाद, मुझे यह एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में पैसा और दिखावट महत्वपूर्ण हैं। हांलाकि मैनें हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अपने प्रयासों से सफलता हासिल की। उषा शर्मा के शो में मुझे प्रथम पुरूस्कार मिला, और बाद में मिस छतीसगढ़ में दूसरी रनर अप बनी। मैं मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीता, जो मेरे लिए एक बड़ा मिल का पत्थर था। मैं माही सांवरिया मेरी जिंदगी व्यक्तिगत संकट भी आए। 2018 में मेरी मां का निघन हो गया, और पिता का साथ बचपन से ही नहीं था। इन कठिनाईयों ने मुझे और मजबूत बनाया। मैं अपने दम पर् खड़ी रहना चाहती हं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हूं। मं माही सांवरिया मेरा सपना बिंग बॉस में भाग लेना हैं, ताकि में अपने छत्तीसगढ का नाम रोशन कर सकं। मैं चाहती हूं। कि लोग समझे की बिना किसी मदद के भी बड़े सपने देखे जा सकते हैं, और मैने पूरा किया हैं। मैंने संर्घषब की कहानी हमें यह सिखाती हैं कि मेहनत समर्पण और आत्मविश्वास से हर मुश्किल को पार किया जा सकता हैं। ैं हर युवओं के लिए एक प्रेरणा बनकर उमरी हूं। और मैंने व्यतनाम में जा के मिस क्यून कॉनटिनेटल इंटरनेशल 2024 का खिताब प्रथम विजेता बना कर हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया इस पर मुझे गर्व हैँ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क| VIDEO: ये तो गजब हो गया…इतना उच्च कोटि का एक्सीडेंट आपने कभी नहीं देखा होगा!| *कलेक्टर ने पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में किया परिर्वतन, 30 अगस्त के स्थान…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: संजू सैमसन बाहर, वरुण चक्रवर्ती पर भी खतरा, अजिंक्य रहाणे ने… – भारत संपर्क| Akshara Singh Latest Photos: थोड़ा दर्द, थोड़ा ग्लैम… भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा… – भारत संपर्क