जननायक लोरिक पर आधारित पुस्तक का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क

0
जननायक लोरिक पर आधारित पुस्तक का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जननायक लोरिक पर अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित शोधपरक किताब “द लीजेएंड आफ यदुवंशी लोरिक- ए हीरो थ्रो द एजेज” का विमोचन आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किया। इस किताब का संपादन,लेखन डॉ.सोमनाथ यादव वरिष्ठ लोकसाहित्यकार बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ) तथा डॉ.ओम प्रकाश भारती प्रोफेसर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा (महाराष्ट्र) के द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर डा मोहन यादव ने कहा कि वीर लोरिक देश के वीर लोरिक लोकमानस का जननायक है, विभिन्न राज्यों में इनके गाथाओं को गाया जाता है। प्रेम और पुरुषार्थ का प्रतीक है लोरिक जो जन जन दिलों में रचे बसे हैं। डा मोहन जी ने शोधपरक किताब के लिए डा सोमनाथ और डा ओम प्रकाश को बधाई देते हुए ऐसे और जन नायकों पर कार्य करने की बात कही।
गौवंश तथा चरवाहा संस्कृति के संरक्षक जननायक यदुवंशी लोरिक की गाथा छत्तीसगढ़ सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,बिहार, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के यदुवंशियों के साथ अन्य समाज के द्वारा गायन और मंचन की जाती है। भारतीय परम्परा में लोरिक जनक्रांति के पुरोधा हैं। बुकानन (1808) बेगलर (1850) जार्ज अब्राहम ग्रिर्यसन (1885), वैरियन एल्विन, डब्ल्यू क्रुक जैसे पाश्चात्य विद्वानों ने लोरिक गाथा का संग्रह और प्रकाशन किया । इसके अलावा कई भारतीय विद्वानों ने वीर लोरिक पर कई शोध आलेख लिखा है। साथ ही डा सोमनाथ यादव और डा ओम प्रकाश भारती के शोधपरक आलेख शामिल है। इस अवसर पर मैट्स विश्व विद्यालय रायपुर के कुलपति डा के पी यादव, सी एम सुरक्षा समीर यादव (आई पी एस),बिलासपुर से अमित यादव, अनिल यादव, नीरज यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क