*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिलेवासियों को बड़ी सौगात, आधा दर्जन…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिलेवासियों को बड़ी सौगात, आधा दर्जन…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय लगातार जिले के विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में उन्होंने एक और बड़ी सौगात दी है।जिले में आधा दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए कुल 13 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन सड़कों के निर्माण से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन की सुविधा सुगम होगी।स्वीकृत सड़क फरसाटोली से करवाजोर मार्ग 4 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के लिए 4 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत।कांसाबेल के जुमाइकेला बाजारडांड से खेदाटोली मार्ग 2.40 किलोमीटर के लिए लागत 2 करोड़ 53 लाख रुपए,
जड़ासर्वा से डूमर टोली मार्ग 2 किलोमीटर के निर्माण के लिए लागत 2 करोड़ 46 लाख रुपए की मंजूरी।बूढ़ाडांड से नवापारा होते हुए सामरबहार मार्ग 2.50 किलोमीटर के निर्माण के लिए लागत 1 करोड़ 97 लाख रुपए।मुड़ेकेला एनएच से मुड़ेकेला गोर्रापारा होते हुए सुरेशपुर मार्ग 1.50 किलोमीटर के लिए लागत 1 करोड़ 62 लाख रुपए, लोकेर की पक्की सड़क से राईडांड मार्ग इस सड़क के लिए 75 लाख रुपए की मंजूरी मिली है।इन सड़कों के निर्माण से न केवल ग्रामीण इलाकों में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी बल्कि कृषि उत्पादों की ढुलाई, बच्चों के स्कूल-कॉलेज तक पहुंच और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने में भी आसानी होगी।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सड़कों के निर्माण से लंबे समय से चली आ रही कठिनाइयाँ दूर होंगी और विकास की नई राह खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, एक रात बाद हो गई मौत – भारत संपर्क| पवन सिंह की BJP में वापसी- आरके सिंह की बगावत का जवाब या NDA का चुनावी…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिलेवासियों को बड़ी सौगात, आधा दर्जन…- भारत संपर्क| 2 साल की बच्ची को जीवित देवी चुना गया, नेपाल में यह परंपरा कहां से आई? – भारत संपर्क| Viral: 2.6 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट न लौटाने पर भड़का किरायेदार, चली ऐसी चाल कि मकान…