मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त ने डा. सोमनाथ यादव को प्रदान किया…- भारत संपर्क

0
मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त ने डा. सोमनाथ यादव को प्रदान किया…- भारत संपर्क

विलासपुर, 27 जुलाई।
शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली में मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल, आईएएस (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में भारत स्काउट एवं गाइड के 75 वें वर्ष समारोह, वित्तीय स्थिति एवं अद्यतन, 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी, विश्व गाइड जम्बूरी, एपीआर डब्ल्यूएजीजीएस सम्मेलन, ओवाईएमएस, युवा कार्यक्रम की समीक्षा एवं वार्षिक रिपोर्ट पर एजेंडावार चर्चा की गई। बैठक में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव सम्मिलित हुए। मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल द्वारा डा. सोमनाथ यादव को राज्य मुख्य आयुक्त के पद का वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट प्रदान किया गया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय सत्यनारायण शर्मा, गीता नटराज, अतिरिक्त मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त एम ए खालिद, राष्ट्रीय आयुक्त (मुख्यालय) जी स्वामी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल सासंद रायपुर द्वारा डा. सोमनाथ यादव को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो डा. यादव ने 6 मार्च, 2024 को राज्य मुख्य आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…