बाल सम्प्रेक्षण गृह में चेचक की चपेट में आए बच्चे और स्टॉफ,…- भारत संपर्क

0

बाल सम्प्रेक्षण गृह में चेचक की चपेट में आए बच्चे और स्टॉफ, रोकथाम के लिए नहीं किए गए कोई चिकित्सा उपाय, बाल संरक्षण अधिकारी को नोटिस

कोरबा। विधि के विरुद्ध संघर्षरत अपचारी बालकों को सुधार के लिए रखे जाने वाले बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) रिसदी के बच्चों और स्टाफ को चेचक होने की जानकारी छिपाई गई। इसकी रोकथाम व उपचार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। मामले में बाल संरक्षण अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसका पता तब चला जब जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश के द्वारा 20 जुलाई को रात 9.30 बजे बाल संप्रेक्षण गृह बालक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बच्चों को 15 दिवस पूर्व से चेचक हो रहा है तथा कार्यरत कर्मचारी भी चेचक से प्रभावित हुए हैं। इस स्थिति की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को नहीं दी गई और न ही चेचक के रोकथाम हेतु चिकित्सा उपचार के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी दया दास महंत के द्वारा कोई प्रयास किया गया। यह कृत्य कार्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं शिथिलता की श्रेणी में आकर छग सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 03 के प्रतिकूल माना गया है। नोटिस के संदर्भ में दया दास महंत को निर्देशित किया गया है कि अपना प्रत्युत्तर तीन दिवस के भीतर समक्ष वे उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत करें। समय-सीमा में समाधानकारक प्रत्युत्तर नहीं पाये जाने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन की ओर प्रेषित किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेल्दी फूड्स से जुड़ी वो बातें जिन पर नहीं करना चाहिए भरोसा| वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री ने बालोद,…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …