पाकिस्तान में बच्चों का हो रहा है यौन शोषण, बड़े रैकेट का हुआ खुलासा, सेना भी शामिल |… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान में बच्चों का हो रहा है यौन शोषण, बड़े रैकेट का हुआ खुलासा, सेना भी शामिल |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान में बच्चों का हो रहा है यौन शोषण, बड़े रैकेट का हुआ खुलासा, सेना भी शामिल

प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा बच्चों के यौन शोषण और बलात्कार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा इलाके में पाकिस्तान आर्मी बच्चों का यौन शोषण कर रही है. खैबर-पख्तूनख्वा के पाराचिनार इलाके में बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान आर्मी , मिलिट्री इंटेलिजेंस के बड़े ऑफिसर्स को यौन शोषण के लिए बच्चे सप्लाई करने का भी खुलासा हुआ है.

पाराचिनारपुलिस ने एक मोबाइल दुकान के मलिक सैयद ताहिर को जानकारी मिलने पर गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार बच्चो को मोबाइल से खेलने के लिए मोबाइल देता था जिसके बहाने वो बच्चों के अपत्तिजनक वीडियो बनाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर इन्हें आर्मी और मिलिट्री इटेलेजंस के ऑफ़िसर्स के पास भेजता था.

1200 से ज्यादा वीडियो बरामद

इस आरोपी के लैपटॉप से ​​अब तक 1200 से ज्यादा वीडियो बरामद हुए हैं. इस पूरे गैंग में करीब 5/6 लोग शामिल थे, जिसमें पाकिस्तान आर्मी के एक मेजर अफरीदी को मास्टर माइंड बताया जा रहा है. इन सभी मासूम बच्चों को 73 ब्रिगेड पाराचिनार में भेजा जाता था जहां इनके साथ पाक आर्मी के ऑफिसर्स भी यौन शोषण करते थे. पिछले पांच सालों में पाराचिनार के सैंकड़ो बच्चों का यह यौन शोषण और बलात्कार कर चुके हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल ने लिया एक्शन

इन सभी बच्चों की उम्र 14 साल से कम है. सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों बच्चे इससे प्रभावित हुए हैं. आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन और मेजर के दबाव के कारण आरोपी को छोड़ दिया गया था. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी के कोर कमांडर 11 कोर लेफ्टिनेंट जनरल हसन अजहर हयात ने पाराचिनार में नाबालिगों के यौन शोषण में शामिल सैन्य अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान की आर्मी अब इस खबर को दबाने के लिए लोगों को धमका रही है और कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड भी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…| IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी – भारत संपर्क| Viral Video: गटर में घुसते ही शख्स पहुंच गया दूसरी दुनिया! अंदर का नजारा उड़ा देगा…| *”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क