कोल कर्मियों की संतान को मिलेगी स्कॉलरशिप, इंजीनियरिंग और…- भारत संपर्क
कोल कर्मियों की संतान को मिलेगी स्कॉलरशिप, इंजीनियरिंग और मेडिकल करने वाले विद्यार्थी को 1800 रुपये प्रति माह मिलेंगेb सभी सेमेस्टर में 60 प्रतिशत अंक लाना होगा
कोरबा। कोल इंडिया में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी की संतान को प्रेरणा स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग और मेडिकल करनेवाले विद्यार्थी को 1800 रुपये प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसके लिए बेटी या बेटा को सभी सेमेस्टर में 60 फीसदी अंक लाना होगा। इसका निर्णय कोल इंडिया फंक्शनल डायरेक्टर (एफडी) की बैठक में लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि पोलिटेक्निक या डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थी को 680 रुपये और मान्यता प्राप्त संस्थान से आइटीआइ करने वाले विद्यार्थी को 560 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीएससी (कृषि), बी फॉर्मा, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एएससी (कृषि), एम फॉर्मा, सीए, आइसीडब्ल्यूए और कंपनी सेक्रेटरी करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1130 रुपये दिये जायेंगे। इसके लिए पिछली वार्षिक परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना होगा। वर्ग 11 और 12 में अंतिम वार्षिक परीक्षा में 70 फीसदी या अधिक लाने वालों को 450 रुपये दिये जायेंगे। वर्ग नौ और 10 में वार्षिक परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक मिलने पर विद्यार्थी को 340, वर्ग पांच से आठ तक में वार्षिक परीक्षा में 80 फीसदी अंक लाने पर 270 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। कोल इंडिया ने इस योजना के तहत मेरिट स्कॉलशिप योजना का भी प्रावधान किया है। 10वीं की परीक्षा में एक से 20वां स्थान या 95 फीसदी से अधिक अंक लाने पर प्रति माह 1350 रुपये दिये जायेंगे। स्नातक स्तरीय परीक्षा में 95 फीसदी से अधिक अंक मिलने पर 1580 रुपये मिलेंगे। तकनीकी और प्रोफेशनल परीक्षा में इतना अंक मिलने पर 3160 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। इस स्कीम की समीक्षा अब पांच साल के बाद होगी।