*स्नेह की डोर में बच्चों ने लगाईं भावनाओं की गांठ, डीपीएस हायर सेकेंडरी व…- भारत संपर्क

0
*स्नेह की डोर में बच्चों ने लगाईं भावनाओं की गांठ, डीपीएस हायर सेकेंडरी व…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। यहां के देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी के बच्चों ने शहर के ओल्ड एज होम , पुलिस लाइन, सिटी कोतवाली, पोस्ट ऑफिस दृष्टि बाधित व मूकबधिर स्कूल एवं वृद्धाश्रम में जाकर रक्षाबंधन मनाया। इससे पहले शनिवार को बच्चों द्वारा एक्टिविटी पीरियड में शिक्षकों के मार्गदर्शन में राखियां बनाई गईं थीं, उन्हीं रंग-बिरंगी राखियों को लेकर सोमवार को बड़े उत्साह से बच्चों ने इन स्थलों का भ्रमण किया और राखी बांधकर त्योहार को अलग रूप में मनाया।
बच्चों को इस अवसर पर बहुत सारी जानकारी शिक्षकों द्वारा एवं अधिकारियों द्वारा दी गई। उन्होंने पुलिस के कार्य, डाक विभाग के में होने वाले कार्य के बारे में जाना। हायर सेकेंडरी के बच्चों ने दृष्टिबाधित व मूकबधिर स्कूल जाकर जीवन को नए ढंग से देखा। साथ ही वहां के बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लेकर राखी के त्योहार को यादगार बना दिया।
इस भ्रमण में विद्यालय के बच्चों के साथ एडमिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी एवं वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा और सुनीता सिन्हा ने सभी को राखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और श्री सिन्हा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में होनी चाहिए। इससे छात्र-छात्राओं में मानवीय मूल्यों का विकास होता है और वह आपस में मिल-जुल कर रहना सीखते हैं तथा पारिवारिक मूल्यों का भी विकास होता है। साथ ही बच्चे परिवार और समाज के महत्व को समझ पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क