चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर! Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट…

0
चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर! Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट…
चीन की घटिया हरकतें फिर उजागर! Ali Express ने हिंदू देवताओं का किया घोर अपमान, डोरमैट पर छापी भगवान जगन्नाथ की तस्वीर

डोरमैट पर छापी भगवान की तस्वीरImage Credit source: X/@AskAnshul

चीन के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स AliExpress ने सारी हदें पार कर दी हैं. यह कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर हिंदू धर्म और करोड़ों भक्तों की आस्था पर सीधा हमला करते हुए भगवान जगन्नाथ की छवि वाले डोरमैट बेच रही है. AliExpress पर भगवान जगन्नाथ के घोर अनादर ने पूरे भारत, खासकर ओडिशा के लोगों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर हैशटैग #BoycottAliExpress ट्रेंड कर रहा है.

यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया, जब लोगों ने चीनी ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर भगवान जगन्नाथ का चेहरा एक डोरमैट पर छपा हुआ पाया, जिसका इस्तेमाल पैरों को पोंछने के लिए किया जाता है. वहीं, आग में घी डालने वाला काम तब हुआ, जब प्रोडक्ट के एक विज्ञापन में एक शख्स को मैट पर पैर रखते हुए दिखाया गया.

ई-कॉमर्स AliExpress ने डोरमैट के डिस्क्रिप्शन में इसे ‘नमी सोखने वाला’ और ‘फिसलन-रोधी’ बताया है, जिसने भक्तों के गुस्से को और भी बढ़ा दिया. लोग इसे धार्मिक असंवेदनशीलता का स्पष्ट उदाहरण बता रहे हैं.

‘हमारी आस्था पर सीधा वार’

संबद इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य माधव पूजापांडा ने AliExpress की हरकत को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यह हमारी आस्था पर सीधा वार है. उन्होंने मंदिर प्रशासन से तुरंत ओडिशा और केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा, ताकि ऐसी अपमानजनक चीजों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जा सके.

#BoycottAliExpress की उठी मांग

इस अपमानजनक लिस्टिंग के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर #RespectJagannath और #BoycottAliExpress हैशटैग के साथ आक्रोश का सैलाब उमड़ पड़ा है. लोग काफी गुस्से में हैं और AliExpress से माफी मांगने और उत्पाद को तुरंत हटाने की मांग कर रहे हैं.

भगवान जगन्नाथ सिर्फ एक देवता नहीं हैं, बल्कि ओडिया पहचान और आस्था के एक अत्यंत पूजनीय प्रतीक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क