MP: भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप – भारत संपर्क

0
MP: भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप – भारत संपर्क

फार्मा फैक्ट्री में गैस लीक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री और आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर बिग्रेड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने बहुत ही सावधानीपूर्वक गैस लीकेज पर कंट्रोल कर सभी फैक्ट्री में मौजूद लोगों का रेस्क्यू किया.
यह घटना गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हिंद फार्मा फैक्ट्री में दोपहर 3.30 बजे हुई. जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ, नगर निगम फायर ब्रिगेड, पुलिस और बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंच गया. इसके बाद कास्टिक सोडा डालकर गैस को न्यूट्रल किया गया. करीब एक घंटे में स्थिति काबू में आ गई. हालांकि, इस बीच गैस से प्रभावित लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और सांस लेने में भी उन्हें परेशानी हुई.

राहत कार्य के दौरान सभी लोग मास्क पहनकर काम करते रहे. एसडीएम के मुताबिक, समय रहते गैस पर काबू पा लिया गया और किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ.
खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क| MP: भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप – भारत संपर्क| Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स? – भारत संपर्क| Manu Bhaker: मनु भाकर करेंगी IIM से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई, जानें कैसे…| खूंखार और वांटेड सलीम तस्कर को लाया गया भारत, नेपाल में हुई थी गिरफ्तारी – भारत संपर्क