शहर का युवक रहस्यमय ढंग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से लापता- भारत संपर्क

0

शहर का युवक रहस्यमय ढंग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से लापता

कोरबा। कोरबा का एक युवक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर पचपेड़ी नाका से बिना बताए कहीं जाकर लापता हो गया है। पिता ने उसके गुम होने की सूचना दर्ज करा दी है। लापता हुए युवक रिदीप गांगुली के पिता सुदीप गांगुली निवासी एमआईजी 99 आरपी नगर फेस- 2 ने बताया कि बेटे को इलाज के लिए रूटीन चेकअप हेतु रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल 5 जुलाई को लेकर गए हुए थे। रिदीप को न्यूरो संबंधी कोई तकलीफ थी। इलाज में वह ठीक हो गया है लेकिन रुटीन चेकअप के लिए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल गए थे। यहां से दोपहर लगभग 1 बजे रिदीप बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया तो वह कंधे पर बैग लटकाए जाता हुआ नजर आ रहा है।सुदीप ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद रिदीप के गुम होने की सूचना संबंधित थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी का प्रकरण कायम कर रिदीप की तलाश की जा रही है। उसके परिजन अभी रायपुर में ही मौजूद हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क| छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क| SIR के विरोध में काले कपड़े में पहुंचे विपक्ष के नेता, लेकिन सफेद कुर्ते…