नाइजीरिया में दो समुदायों के बीच झड़प, मेजर कैप्टन समेत 16 सैनिकों की मौत | 16… – भारत संपर्क

0
नाइजीरिया में दो समुदायों के बीच झड़प, मेजर कैप्टन समेत 16 सैनिकों की मौत | 16… – भारत संपर्क
नाइजीरिया में दो समुदायों के बीच झड़प, मेजर-कैप्टन समेत 16 सैनिकों की मौत

नाइजीरियाई सैनिक

दक्षिणी नाइजीरिया में दो समुदायों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम 16 सैनिकों की मौत हो गई. इसमें कई अधिकारी भी शामिल थे. डिफेंस ऑफिस के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. रक्षा मुख्यालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुकुर गुसाउ ने बताया कि ये सैनिक बोमाडी इलाके में दो समुदायों के बीच संघर्ष को रोकने के मिशन पर थे. इस दौरान समुदाय के कुछ युवाओं ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया.

गुसाउ ने बताया कि इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर, दो मेजर, एक कैप्टन और 12 सैनिकों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसकी जांच सेना कर रही है. वहीं, स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह झड़प ओकुआमा और ओकोलोबा समुदायों के बीच लंबे समय से जारी भूमि विवाद के कारण हुई. इस विवाद के कारण एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया था और सैनिकों ने उसे छुड़ाने के लिए बातचीत करने की असफल कोशिश की थी.

नाइजीरिया में 300 बच्चों का अपहरण

पिछले दिनों नाइजीरिया के कुरिगा में हमलावरों ने करीब 300 स्कूली बच्चों को अगवा कर लिया गया था. अगवा किए गए बच्चों में से 100 बच्चों की उम्र 12 साल या उससे कम बताई गई थी. यह घटना इस्लामी चरमपंथियों और सशस्त्र गिरोहों के गढ़ उत्तर पश्चिम नाइजीरिया में घटी थी. एक हफ्ते के अंदर यह अपहरण की तीसरी घटना थी. स्कूल की टीचर नूरा अहमद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बच्चे अपनी-अपनी क्लास में पढ़ाई कर रहे थे, तभी दर्जनों बंदूकधारी स्कूल में घुस गए और गोलीबारी करने लगे.

ये भी पढ़ें

नाइजीरिया में अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी

इस दौरान उन्होंने करीब 300 बच्चों का अपहरण कर लिया. करीब एक दशक पहले भी नाइजीरिया में अपहरण की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. 2014 में इस्लामी चरमपंथियों ने बोर्नो के चिबोक से 200 से अधिक स्कूली छात्राओं को अगवा करके पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था. अब एक दशक बाद अलग-अलग स्कूलों से करीब 1400 छात्र अगवा किए जा चुके हैं. इनमें 100 चिबोक लड़कियां समेत कई लोगों को अभी तक बंधक बनाकर रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…| सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क| बिहार चुनाव में 30 फीसदी टिकट काटेगी BJP! कारण तलाशने में जुटी पार्टी; अमित…| *चोरों के हौसले बुलंद, ठेले में हुई चोरी, बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे…- भारत संपर्क| Oily Skin Care Myths: ऑयली स्किन केयर से जुड़ी गलतफहमियां, जिनपर ज्यादातर लोग…