निजी भवन में लग रही क्लास, सरकारी स्कूल भवन जर्जर,…- भारत संपर्क

0

निजी भवन में लग रही क्लास, सरकारी स्कूल भवन जर्जर, जनप्रतिनिधियों ने नवीन स्कूल भवन निर्माण की कलेक्टर से की मांग

कोरबा। जिले में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूवात हो चुकी है। मगर दूसरी ओर अब भी ऐसे स्कूल हैं, जहां भवन पूरी तरह जर्जर है। भवन मरम्मत योग्य नहीं है। बाहर से भले ही स्कूल भवन सुंदर नजर आए मगर भीतर से अंदर बैठकर पढ़ना बच्चों और शिक्षकों के लिए सुरक्षित नहीं है। कुछ इसी तरह की स्थिति मुढुनारा के आश्रित ग्राम कलदामार के प्राथमिक शाला की है। जहां जर्जर भवन के कारण एक ग्रामीण के निजी भवन में स्कूल संचालित हो रही है। जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत के मुढुनारा के आश्रित ग्राम कलदामार के प्राथमिक शाला का भवन जर्जर हो चुका है। जो अब मरम्मत योग्य नहीं रह गया है। बारिश का पानी सीपेज का कारण बनी हुई है। विद्यालय में बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो रहा है। नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूवात हो चुकी है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसे लेकर कलदामार के ग्रामीण लालसिंह के मकान में स्कूल का संचालन करना पड़ रहा है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भवन भी जर्जर हो चुका है। गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी भवन के जर्जर होने की शिकायत लेकर सरपंच सुमंगला राठिया, पंच और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत से मामले की शिकायत करते हुए नवीन स्कूल भवन निर्माण की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBSE 12th Result 2025 Live Updates: राजस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने में…| जब विशाल काय अजगर ने मुंगेली में रोक दी ट्रैफिक- भारत संपर्क| पिता-भाई ने की दो-दो शादी, लेकिन ये सुपरस्टार घूम रहा अकेला, 2900 करोड़ की है… – भारत संपर्क| पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| 1 या 2 नहीं, भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये नए 4 स्मार्टफोन्स – भारत संपर्क