एक डायरेक्टर संग नजदीकी ने करियर पर लगाया ब्रेक, 9 साल छोटे शख्स से इस एक्ट्रेस… – भारत संपर्क

0
एक डायरेक्टर संग नजदीकी ने करियर पर लगाया ब्रेक, 9 साल छोटे शख्स से इस एक्ट्रेस… – भारत संपर्क
एक डायरेक्टर संग नजदीकी ने करियर पर लगाया ब्रेक, 9 साल छोटे शख्स से इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी

उर्मिला मातोंडकर

Happy Birthday Urmila Matondkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 90s की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कम फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी. आज एक्ट्रेस 50 साल की हो चुकी हैं. वे ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर हैं और वे अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में खूब वाहवाही लूटी और उनका करियर भी काफी बढ़िया जा रहा था लेकिन बस एक डायरेक्टर संग नजदीकी ने उनके करियर पर बुरा असर डाला. एक समय ऐसा आया जब वे इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गईं.

उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था. उर्मिला ने मात्र 3 साल की उम्र में ही अपना डेब्यू कर लिया था. वे राजेश खन्ना की फिल्म कर्म में नजर आई थीं. ये फिल्म साल 1977 में आई थी. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली साल 1983 में आई फिल्म मासूम से. शेखर कपूर ने ये फिल्म बनाई थी और फिल्म खूब पसंद भी की गई थी. फिल्म में गुलजार का लिखा गाना लकड़ी की काठी भी खूब पसंद किया गया था जिसमें उर्मिला मातोंडकर भी फीचर हुई थीं.

इस डायरेक्टर को दे बैठीं दिल

बता दें कि एक्ट्रेस को उनके करियर में राम गोपाल वर्मा ने अच्छे रोल्स दिए. दोनों ने एक साथ रंगीला, सत्या, दौड़ और कौन फिल्म में एक्टिंग की. इन फिल्मों ने खूब नाम भी कमाया और उर्मिला को भी राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म से काफी सपोर्ट मिला. दर्शकों के बीच उनकी पहचान बन गई. दोनों की ये बॉन्डिंग अच्छी जा भी रही थी लेकिन दोनों की पर्सनल लाइफ में भी नजदीकियां देखने को मिलीं. दोनों की रोमांस की खबरें भी सामने आईं थी.

ये भी पढ़ें

Urmila Matondkar Photo Husband

हसबेंड मोहनिश अख्तर मीर संग उर्मिला मातोंडकर

लेकिन हो गई बड़ी मुश्किल

राम गोपाल वर्मा संग नजदीकी के बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उर्मिला के पास काम आने कम हो गए. ये वो समय था जब राम गोपाल वर्मा की बॉलीवुड की नामी हस्तियों संग ज्यादा बन नहीं रही थी. उनकी लोगों से बहस हो जाया करती थी. ऐसे में इसका बुरा असर उर्मिला के करियर पर भी पड़ने लगा क्योंकि उनका नाम भी राम गोपाल वर्मा संग जुड़ता था. इस वजह से उन्हें भी काम मिलना धीरे-धीरे कम हो गया. इसका बुरा असर उनके करियर पर पड़ा. उन्होंने खुद भी एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कुबूली थी. पिछली बार वे

पिछले 15 सालों से नहीं की कोई बॉलीवुड फिल्म

आलम तो ये है कि एक्ट्रेस ने पिछले 15 सालों से कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं की है. एक्ट्रेस पिछली बार साल 2008 में संजय दत्त की फिल्म EMI में नजर आई थीं. लेकिन फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा था. इसके बाद वे कई सारी और भी फिल्मों का हिस्सा रहीं. लेकिन वे सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में अपने से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली. वे अपने हसबेंड संग अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…