दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क

0
दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क

दो दिन बारिश का अलर्ट
दिल्ली का मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है. कभी आसमान पर घने काले बादल छा जाते हैं, तो कभी चिलचिलाती धूप निकल आती है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद दिल्ली में बारिश का सिलसिला थम सकता है. 10 से 12 सितंबर के दौरान दिल्ली में बारिश का अलर्ट नहीं है. तीन दिन दिल्ली में तेज धूप खिलती नजर आएगी. हालांकि, 13 सितंबर से दिल्ली में एक बार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले 5 दिन दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव होते रहने का अनुमान है. वहीं पहाड़ी राज्यों पर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल के चंबा, कुल्लू, धर्मशाला समेत कई स्थानों पर 13 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड के चमोली, देहरादून, हरिद्वार, जोशीमठ, लैंसडाउन, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी में 13 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है. पंजाब बाढ़ से प्रभावित है और अब आगे भी पंजाब के चंडीगढ़, कपूरथला, होशियारपुर समेत कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा 8 सितंबर को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
8-9 सितंबर को राजस्थान, कोंकण, गोवा, जम्मू संभाग, मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 से 13 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 8, 10 और 13 सितंबर को ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में भी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
8 से 11 सितंबर के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और मेघालय में कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. 11 से 13 सितंबर के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 8 से 10 सितंबर के दौरान तमिलनाडु 9 और 10 सितंबर को केरल और माहे में बारिश हो सकती है. 8 और 11 से 13 सितंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें हफ्तेभर का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…| दिल्ली में दो दिन बरसेंगे बादल, उत्तराखंड में येलो अलर्ट… पंजाब सहित 10 र… – भारत संपर्क| NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा! आपस में भिड़े पूर्व विधायक और संजीव…| रायगढ़ में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …