उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में लाठीचार्ज पर CM योगी का एक्शन, सीओ को हटाया, चौक… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित श्रीराम स्वरूप स्मारक यूनिवर्सिटी में बीते सोमवार को हुए लाठीचार्ज का मामला अब राजनीतिक विवाद बन गया है. करीब 25 छात्र और ABVP कार्यकर्ता इस लाठीचार्ज में जख्मी हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा सोमवार देर रात घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के आदेश पर सीओ नगर हर्षित चौहान को पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही नगर कोतवाली प्रभारी रामकिशन राणा, गदिया चौकी प्रभारी समेत चौकी की पूरी पुलिस फोर्स को लाइन हाजिर कर दिया गया. लाठी चार्ज घटना की जांच अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार को सौंपी गई है.
आज के०जी०एम०यू०, ट्रामा सेंटर, लखनऊ में भर्ती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं श्री अभिषेक वाजपेयी जी, श्री अंकित पांडेय जी,श्री पुष्पेंद्र जी, श्री नवीन जी, श्री अभय पाण्डेय जी, श्री सिद्धार्थ तिवारी जी, पुष्पा जी, लक्ष्मी जी, वंशिका जी आदि से भेंटकर उनके स्वास्थ्य pic.twitter.com/GJEoU5ogVU
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 2, 2025
विश्वविद्यालय परिसर का लिया जायजा
सीएम योगी की नाराजगी के बाद अयोध्या मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक मंगलवार (2 सितंबर) दोपहर को घटना की जांच के लिए रामस्वरूप विश्वविद्यालय पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने डिग्री संबंधी मामले और लाठीचार्ज की घटनाओं को लेकर विश्वविद्यालय परिसर का जायजा लिया और सबूत जुटाए.
‘दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’
सीएम योगी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इस घटना पर नाराजगी जताई. उन्होंने अयोध्या मंडलायुक्त से रामस्वरूप विश्वविद्यालय की डिग्री संबंधी मामले की रिपोर्ट और आईजी अयोध्या से लाठीचार्ज की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जिसको लेकर अयोध्या मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक मंगलवार दोपहर छानबीन के लिए रामस्वरूप विश्वविद्यालय पहुंचे. पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि वो लोग मामले की जांच के लिए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि जांच अभी चल रही है जांच में जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों में आक्रोश
इधर लाठीचार्ज से ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों में भारी आक्रोश है. मंगलवार को छात्र और कार्यकर्ता लखनऊ में विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने, जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया.
अखिलेशा ने सरकार पर साधा निशाना
इस घटना पर राजनीति भी शुरु हो गई है. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पुलिसकर्मी ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजते नजर आ रहे हैं. अखिलेश ने लिखा कि बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, सरकार की नाकामी और हताशा की निशानी है.