बोनस की मांग को लेकर जीएम ऑफिस के सामने प्रदर्श, सीएमडी…- भारत संपर्क

0

बोनस की मांग को लेकर जीएम ऑफिस के सामने प्रदर्श, सीएमडी कार्यालय घेराव की दी गई चेतावनी

कोरबा। मानिकपुर स्थित एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) जीएम कार्यालय में निजी कंपनी के कर्मचारियों ने दीपावली बोनस की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं। कर्मचारियों की इस भारी भीड़ को देखते हुए जीएम कार्यालय के अधिकारी खुद बाहर आए और उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की। हालांकि, जब बात नहीं बनी, तो कर्मचारियों ने बिलासपुर स्थित सीएमडी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।निजी कंपनी में काम करने वाले ठेका कर्मियों ने बताया कि दशहरा और दीपावली बोनस को लेकर निजी कंपनी के कर्मचारियों की वार्ता अधिकारियों के साथ चल रही थी, लेकिन यह वार्ता विफल रही। बैठक में एसईसीएल के अधिकारियों ने कहा कि ऊपर से किसी तरह का आदेश नहीं है कि हम ठेका कर्मियों को बोनस दे पाएंगे। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार एसईसीएल के सीएमडी को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बोनस नहीं दिया जाता है। ऐसे में यदि इस बार भी उन्हें बोनस नहीं दिया गया, तो जिले के कुसमुंडा माइंस, गेवरा माइंस और मानिकपुर माइंस के निजी कंपनी के कर्मचारी काम बंद कर देंगे और एसईसीएल बिलासपुर सीएमडी ऑफिस का घेराव कर आंदोलन करेंगे।कर्मचारियों की मांग है कि वे एसईसीएल खदान में निजी कंपनियों के लिए काम करते हैं और पिछले कई सालों से दीपावली बोनस की जायज मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी, विनय उपाध्याय कंपनी, एके राकेश टी टाइन, के अलावा अन्य निजी कंपनियाँ हैं, जहां कर्मचारी काम करते हैं। वहीं, कुसमुंडा माइंस में नीलकंठ कलिंगा के अलावा अन्य निजी कंपनियाँ हैं। इसी तरह गेवरा में भी यही कंपनियाँ काम कर रही हैं और इन कंपनियों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर बोनस के लिए आंदोलन छेड़ा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क