एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी बैडमिंटन…- भारत संपर्क

0

एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में इंटर-कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन समारोह, सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। तीन दिन तक चले इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया। टूर्नामेंट में कड़े मुक़ाबले देखने को मिले एवं अंत में पुरुष टीम चैंपियनशिप का खिताब डब्ल्यूसीएल ने जीता और उपविजेता एसईसीएल की टीम रही। वहीं महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब एनसीएल ने जीता और उपविजेता फिर से एसईसीएल की टीम रही। विजेता खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती एवं महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर/कल्याण) आलोक कुमार, गेवरा क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, गेवरा क्षेत्र जेसीसी सदस्य, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य, प्रोजेक्ट जेसीसी के सदस्य, और गेवरा क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कोल इंडिया के जेसीसी और कल्याण समिति के सदस्य, गेवरा क्षेत्र, मुख्यालय की प्रशासन एवं कल्याण विभाग की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय