छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले कोयला सचिव अमृत…- भारत संपर्क

0
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले कोयला सचिव अमृत…- भारत संपर्क

राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद एवं एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

श्री मीणा ने माननीय मुख्यमंत्री को कोयला मंत्रालय द्वारा देश को ऊर्जा सम्पन्न बनाए रखने में दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी साथ ही कोयला सम्पन्न छत्तीसगढ़ राज्य की खदानों में उत्पादन विस्तार को लेकर भी चर्चा की।

कोयला सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री अमिताभ जैन के साथ भी बैठक की और एसईसीएल के कार्य-संचालन से जुड़े विषयों जैसे – पर्यावरणीय स्वीकृति , वन स्वीकृति , भूमि अधिग्रहण, परियोजनाओं के विस्तार में राज्य शासन से अपेक्षित सहयोग , पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन जैसे बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

माननीय सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने परस्पर समन्वयन से योजनाओं विशेषकर एसईसीएल के मेगाप्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में समयबद्ध तरीक़े से खदान विस्तार पूरा करने पर ज़ोर दिया।

इससे पहले श्री मीणा ने द्वारा एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होने एसईसीएल के मेगाप्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों से मेगाप्रोजेक्ट्स में उत्पादन-उत्पादकता, कोयला प्रेषण में फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी, खदान विस्तार, भूमि-अधिग्रहण, पर्यावरण आदि विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी ली और समयनुसार भू-अधिग्रहण कर योजनाबद्ध तरीके से खदान विस्तार योजना के क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया।

बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद तथा एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तक. (संचा.) श्री एसएन कापरी, निदेशक तक. (यो/परि.) श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार एवं निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास एवं अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …