कोयला कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगा चश्मा खर्च, श्रेणीवार…- भारत संपर्क
कोयला कर्मियों और अधिकारियों को मिलेगा चश्मा खर्च, श्रेणीवार अधिकतम 50 से 10 हजार रुपए मिलेंगे
कोरबा। एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा उपस्थिति नियमों के तहत चश्मा प्रतिपूर्ति की राशि मिलेगी। कोल इंडिया के सक्षम प्राधिकारी ने बोर्ड की 461वीं बैठक में चश्मा प्रतिपूर्ति को शामिल करने की मंजूरी दी है। जिसके तहत अधिकतम 50 हजार से 10 हजार रुपए की राशि का प्रावधान किया गया है। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में सभी प्रकार के नेत्र रोगों के उपचार का प्रावधान है। इसके तहत अधिकारी कर्मचारियों व उनके परिवार के पात्र सदस्यों के लिए तीन साल में एक बार अप्रवर्तन की त्रुटियों के सुधार के लिए आंखों का परीक्षण व कृत्रिम अंग के प्रावधान की अनुमति दी गई है, लेकिन पूर्व में चश्मे की लागत अस्वीकार्य की गई थी। जिसमें संशोधन करते हुए दो साल के लिए अधिकारी कर्मचारियों के वर्ग विशेष को अधिकतम 50 हजार से10 रुपए की लागत से चश्मा प्रतिपूर्ति की राशि का प्रावधान किया गया है। नियम और शर्तों की बात करें तो प्रतिपूर्ति सीमा अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए लागू एक संयुक्त राशि है। 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले साल के लिए यह लागू होगी। अधिकतम सीमा के भीतर प्रतिपूर्ति का दावा या तो एक ही बिल में अथवा जब कभी प्रस्क्राइब हो, किया जा सकता है। खरीदी की तारीख पात्रता के सभी उद्देश्यों के लिए गिना जाएगा। इस्तीफे के मामलों में अधिकारी कर्मचारी का इस्तीफा जमा करने के बाद चश्मे की लागत की प्रतिपूर्ति का दावा नहीं किया जा सकेगा। अर्थात नोटिस अवधि के दौरान वे हकदार नहीं है।
बाक्स
नेत्र सुरक्षा चश्मे, एंटी ग्लेयर ग्लास के लिए प्रतिपूर्ति नहीं
प्रतिपूर्ति में सीमा केवल दृष्टि सुधार के चश्मे के लिए राशि का प्रावधान है। किसी भी प्रकार के नेत्र सुरक्षा चश्मे, एंटी ग्लेयर ग्लास व गागल आदि के लिए कोई प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी। हालांकि नेत्रहीनों को काले चश्मे के लिए प्रतिपूर्ति की अनुमति है। प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया एसएपी मॉड्यूल से होगी। नेत्र रोग विशेषज्ञों के परामर्श, नेत्र परीक्षण, चिकित्सा आदि पर किए गए व्यय प्रतिपूर्ति मौजूदा चिकित्सा नियमों के अनुसार अलग से की जाएगी। योजना के तहत सीमा का हिस्सा नहीं होगा। अधिकारी कर्मचारी को नेत्र विशेषज्ञों की दृष्टि में सुधार हेतु चश्मे लगाने की सलाह का एक प्रीस्क्रीप्सन मूल या फोटो काफी में प्रस्तुत करना होगा जो चश्मा खरीदने की तारीख से 6 महीने पुराना न हो। साथ ही चश्मे पर किए गए व्यय के बिलों के साथ आंखों की दृष्टि में सुधार की सलाह दी गई हो।
बाक्स….
ग्रेड वाइज प्रतिपूर्ति की अधिकतम सीमा
श्रेणी अधिकतम राशि
बोर्ड स्तर 50 हजार
ई 8 व ई 9 45 हजार
ई 6 से ई 7 35 हजार
ई 4 से ई 5 30 हजार
ई 1 से ई 3 20 हजार
कर्मचारी 10 हजार