कोयला कर्मी अपोलो के 44 अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज, कोल…- भारत संपर्क
कोयला कर्मी अपोलो के 44 अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज, कोल इंडिया लिमिटेड और अपोलो हॉस्पिटल्स के बीच हुआ समझौता
कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड और अपोलो हॉस्पिटल्स के बीच एक समाझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस एमओयू के तहत कोयला कर्मचारियों और सेवानिवृत्त को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। एमओयू के दौरान सीआईएल के निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. विनय रंजन, अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. पी.सी. रेड्डी, प्रबंध निदेशक सुश्री सुनीता रेड्डी की उपस्थित रही। इस समझौते की खास बात यह है कि सीजीएचएस दर के बजाय टैरिफ आधारित बिलिंग पर इलाज होगा। यानी किसी को लौटना नहीं पड़ेगा। अपोलो के 44 हॉस्पिटल्स में इलाज की सुविधा मिलेगी। सीआईएल प्रबंधन ने कहा कि कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा और कल्याण को मज़बूत करने के उद्देश्य से अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ एक ऐतिहासिक सहयोग पर गर्व है। यह साझेदारी विश्वस्तरीय चिकित्सा देखभाल, निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और कल्याण पहलों को प्रदान करने में एक नया अध्याय जोड़ती है। अपोलो हॉस्पिटल्स के दूरदर्शी नेतृत्व में यह पहल कॉर्पोरेट स्वास्थ्य सेवा में नए मानक स्थापित करेगी।